बिकने को तैयार है पड़ाहों से घिरा है ये अनोखा घर, अंदर का नजारा देखकर हो जाएंगे हैरान: Lavish House Shocking Interior
Lavish House Shocking Interior

बिकने को तैयार है पड़ाहों से घिरा है ये अनोखा घर, अंदर का नजारा देखकर हो जाएंगे हैरान

Lavish house shocking interior : इस घर के चारों ओर चट्टाने हैं, जिसकी कीमत जानकर आप हैरान हो जाएंगे। आइए जानते हैं इस घर की कीमत के बारे में-

Lavish House Shocking Interior: हर व्यक्ति चाहता है कि उसका घर बेहद ही खूबसूरत और शानदार हो, जहां वे जिंदगीभर आराम से अपना जीवन बिता सके। इसलिए घर बनाते समय उसकी हर एक छोटी से छोटी चीजों पर ध्यान दिया जाता है। घर को बनाने के दौरान उसके डिजाइन, लुक और अंदर के इंटीरियर पर काफी ध्यान दिया जाता है। हर व्यक्ति ऐसा घर चाहता है, जिसे देखकर हर किसी की आंखें खुली की खुली रह जाएं, लेकिन ऐसे घर की कीमत काफी भारी होती है। इन दिनों एक ऐसे ही घर की चर्चा काफी ज्यादा हो रही है। इस घर की खूबसूरती देखकर हर कोई हैरान हो रहा है। लेकिन इसकी कीम इतनी ज्यादा है कि लोग सुनकर काफी ज्यादा हैरान हो रहे हैं। इस घर की कीमत ज्यादा होने के पीछे इसके चारों ओर घिरा चट्टान है। आइए जानते हैं इस घर के बारे में-

Also read: शिलाजीत टैबलेट: उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्‍प

आपको बता दें कि यह घर अमेरिका के कोलोराडो में है। डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घर बिक रहा है। घर का लुक पूरी तरह से महल की तरह है। बाहर से भले ही यह चट्टान से घिरा हो, लेकिन अंदर से इसका लुक काफी शानदार है। बता दें कि यह करीब 20 करोड़ साल पुरानी है। इसी वजह से इस घर की कीमत काफी ज्यादा रखी गई है।

Lavish House Shocking Interior
Lavish house

अमेरिका के कोलोराडो में स्थित लार्क्सपर के इस घर में 2 बेडरूम है, जिसे देखकर आपको पाषाण युग की याद आ जाएगी। इसी डिजाइन का एक प्रसिद्ध कार्टून भी पहले आता था, जिसमें ऐसे ही लोगों को दिखाया जाता था जो पाषाण युग में रहा करते थे। लोग इस प्रोपर्टी को देवताओं का बगीचा बोल रहे हैं, क्योंकि इसके आसपास लाल पहाड़, पेड़-पौधों इत्यादि हैं, जो इसे बेहद की खूबसूरत बनाते हैं।

Superb House
Superb House

घर को जब आप देखने जाएंगे, तो आपको घुसते ही नहीं दिखाई देगा। मतलब घर की दीवारें नहीं है, बल्कि इस घर की दीवार चट्टानों की हैं। इस चट्टानों के पास से ही सीढ़ियां घर के ऊपर की ओर ले जाती हैं। अब सवाल इस घर की कीमत का है, तो आपको बता दें कि इस घर की कीमत 8 करोड़ रुपयों से अधिक है, जो एक मिडिल क्लास फैमिली के लिए काफी ज्यादा है। इसे खरीदना एक मिडिल क्लास फैमिली के लिए सपने की तरह है।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...