stunt on wind turbine

जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए स्टंट साइक्लिस्ट डैनी मैकअस्किल ने 230 फुट ऊंचे विंड टर्बाइन की ब्लेड पर साईकिल चलाई। जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र का शिखर सम्मेलन ग्लोसगो में आरंभ हुआ। इस दौरान ग्लूस्टरशायर स्थित एलवेस्टन विंड पार्क में डैनी ने 29 करतब दिखाए, जो दुनिया में बिजली के कुल उत्पादन में ऊर्जा की 29 फीसदी हिस्सेदारी दर्शाते हैं। ग्लोसगो में इस सम्मेलन का आयोजन 31 अक्टूबर से 12 नवंबर तक हुआ। 

Leave a comment