Hyper Yacht: इटली की राजधानी रोम स्थित लज्जारिनी डिजाइन स्टूडियो ने फेरारी ऑफ दी सी नाम की इस 88 फुट लंबी हाइपर यॉट से पर्दा उठाया है। याट में चार बेडरूम, किचन और क्रू के लिए केबिन तो हैं ही। मगर साथ ही इसमें मालिक की सुपरकार पार्क करने के लिए गैराज भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें | Viral Temple: पाकिस्तान में मिला 2300 साल पुराना बौद्ध मंदिर
याट के ऊपरी हिस्से में भी लिविंग एरिया तैयार किया गया हैण्यह सुपरयाट 137 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है। इसकी कीमत 75 लाख पाउंड है। इसकी खास बात ये है कि इसे खरीदने के बाद मालिक इसकी डिजाइन में बदलाव करना चाहता है, तो डिजाइन को बदला भी जा सकता है।