self driving car
cadillac launches self driving car
self driving car
Cardillac car

जनरल मोटर्स के लग्जरी कार ब्रांड cadillac ने 2022 कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में इनरस्पेस नामक एक लग्जरी कार का खास कान्सेप्ट पेश किया है। दो पैसेंजर सीट से लैस इस ऑटोनोमस लग्जरी कार में कई मॉर्डन फीचर्स का मेल देखने को मिलता है। वहीं यह इनरस्पेस वाहनों के कैडिलैक हेलो कॉन्सेप्ट पोर्टफोलियो को बढ़ाता है।

यह भी पढ़ें | Oldest Hotel: ये है दुनिया का सबसे पुराना होटल, जानिए यहां..

इनरस्पेस नाम की दो सीटर कार का इंटीरियर कुछ इस प्रकार से डिज़ाइन किया गया है कि कॉकपिट वाला हिस्सा स्पा के लाउंज जैसा दिखता है। मंहगे ग्लास रूफ, सरफेस मांउटेड एलईडी से लैस इस कार में मनोरंजन के लिए पैनोरामिक स्क्रीन दी गई है।

इसमें चार रोटर है, जिन्हें 90 किलोवॉट, की मोटर से ताकत मिलती है। यह कार 90 किलोमीटर प्रति घंटा की रफतार पकड़ने में सक्षम हैं। कोविड महामारी के चलते जनरल मोटर्स कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में वर्चुअली हिस्सा ले रही है।

Leave a comment