6 महीने के बच्चे जहां ठीक से बैठना भी नहीं सीख पाते हों वहीं एक नन्हा बच्चा वाटर स्कीइंग जैसा हैरान कर देने वाला करतब करते हुए देखा गया है इस उम्र में। अमेरिका के उटाह के रहने वाले 6 महीने के एक बच्चे की वाटर स्कीइंग करते कुछ तस्वीरें और एक वीडियो वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम पर बच्चे के माता-पिता के द्वारा अपलोड किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा बोट में लगी सेफ्टी आयरन रॉड्स को मजबूती से पकड़ा हुआ है. बच्चे ने लाइफ जैकेट भी पहनी हुई है. दूसरी बोट पर बच्चे के पिता भी हैं जो उसका ध्यान रख रहे हैं.इस वीडियो को बच्चे के माता-पिता, केसी और मिंडी हम्फ्रीज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. इस वीडियो को 13 सितंबर को शेयर किया गया था, इस पर अबतक लाखों व्यूज और कमेंट्स आ चुके हैं.