Posted inजरा हट के

क्या आपने कभी 6 महीने का बच्चा नदी में वॉटर स्कीइंग करते हुए देखा है

अमेरिका के उटाह के रहने वाले 6 महीने के एक बच्चे की वाटर स्कीइंग करते कुछ तस्वीरें और एक वीडियो वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम पर बच्चे के माता-पिता के द्वारा अपलोड किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा बोट में लगी सेफ्टी आयरन रॉड्स को मजबूती से पकड़ा हुआ है. बच्चे ने लाइफ जैकेट भी पहनी हुई है. दूसरी बोट पर बच्चे के पिता भी हैं जो उसका ध्यान रख रहे हैं.

Gift this article