बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 इन दोनों जबरदस्त धमाल मचाता हुआ दिखाई दे रहा है। इस बार नियम बदल दिए गए हैं और बिग बॉस में खुद इस बात की घोषणा की है। बिग बॉस ने पहले सना मकबूल की घर चलाने की अवधि को खत्म किया और फिर घर वालों को बताया कि वह उन्हें टास्क देने वाले हैं। घर वालों को यह भी बताया गया कि टास्क में जो सदस्य जीतेगा वह घर का पहला हेड ऑफ द हाउस बनेगा। इतना ही नहीं हेड ऑफ द हाउस को मिलने वाली पावर्स के बारे में भी घर वालों को जानकारीदी गई।
कौन बना हेड ऑफ द हाउस
इस अनाउंसमेंट के बाद घर वालों को एक टास्क दिया गया। टास्क के दौरान घरवाल में बहुत सारे झगड़ा देखने को मिले और आखिर में अरमान मलिक घर के पहले हेड ऑफ द हाउस बनाए गए। उन्होंने अदनान शेख, सना मकबूल, सना सुल्तान, विशाल पांडे और लवकेश कटारिया को नॉमिनेट कर दिया। इसके बाद एक और टास्क हुआ जिसमें रणबीर सॉरी को विशेष पावर दी गई और उन्होंने दीपक चौरसिया को नॉमिनेट कियागया। कहीं विशाल पर हाथ उठाने की वजह से अरमान मलिक को बिग बॉस पूरे सीजन के नॉमिनेट कर चुके थे ऐसे में आप इस हफ्ते 7 सदस्य नॉमिनेट है।
कृतिका का उड़ा मजाक
उधर घर में रणवीर शौरी को कृतिका का मजाक बनाते हुए देखा गया। दरअसल घर वालों को एक टास्क दिया गया था जिसमें सभी लोग दो ग्रुप में बट गए थे। एक ग्रुप में रणवीर दीपक कृतिका और अरमान मलिक के साथ साईं केतन थे। दूसरे ग्रुप में विशाल पांडे, सना मकबूल, लवकेश कटारिया, नेजी और अदनान शेख थे।
टास्क के दौरान रणवीर कृतिका का मजाक उड़ाते हैं और बोलते हैं कि एक कहावत है जो आदमी बहुत ज्यादा बोलता है वह अक्सर बेवकूफी की बातें करता है। इस पर कृतिका अरमान से कहती हैं तो यह मुझे बोल रहे हैं इस पर अरमान हंसने लगते हैं। रणवीर आगे कहते हैं कि मैं एक कहावत सुना रहा हूं कि ज्यादा बोलने का यह खतरा होता है गलत जगह पर गलत चीज बोल देते हैं इसलिए तू अपनी स्पीड कम कर पर मिनट शब्द कम बोला कर। इस पर कृतिका को कुछ समझ नहीं आता है और वह बाहर चली जाती हैं।
