'दबंगी मुलगी आई रे' से वापसी को तैयार हैं अंजुम फकीह: Anjum Fakih New Show
Anjum Fakih New Show

Anjum Fakih New Show: टेलीविजन की दुनिया में अंजुम फकीह एक ऐसी अभिनेत्री हैं अपने अभिनय की वजह से जब भी पर्दे पर आईं, कमाल कर गईं। कुंडली भाग्य में उन्होंने सृष्टि का किरदार निभाया था, जिसकी वजह से वो घर-घर में एक जाना-पहचाना चेहरा बन गई हैं। अब अंजुम सोनी टीवी के ‘दबंगी: मुलगी आई रे आई’ के साथ टेलीविजन स्क्रीन पर वापसी करने को तैयार हैं। उनके फैंस को इंतजार है कि इस शो में उनका क्या किरदार रहने वाला है। आमिर दलवी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शो में उनका स्वागत किया है।

Also read : कुंडली भाग्य की सृष्टि का वेस्टर्न ऑउटफिट स्टाइल है हिट,आप भी लें आईडिया: Anjum Style

अपनी कहानी की वजह से हटकर है शो

यह शो हाल ही में लॉन्च हुआ है और अपने कंटेंट की वजह से यह बहुत पसंद किया जा रहा है। इसकी कहानी एक छोटी लड़की की है जिसके जीवन में एक अजीबो-गरीब मोड़ आता है जब उसे पता चलता है कि उसके पिता वह आदमी नहीं हैं जैसा वह सोचती थी। वह अपने पिता की कल्पना सच्चाई के लिए लड़ने वाले एक हीरो की तरह करती थी लेकिन वह तो क्राइम की दुनिया के बेताज बादशाह हैं। इस मासूम सी बच्ची की पिता की भूमिका आमिर दलवी निभा रहे हैं। उनका किरदार का नाम सत्या है। आमिर के अलावा दूसरे सीनियर कलाकारों में मानव गोहिल सांई देवदार का नाम शामिल है।

सत्या के लिए खतरा साबित होगी अंजुम

इस समय अंजुम के किरदार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन यह किरदार कहानी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और शो में घटनाओं की दिशा बदल देगा। उनके किरदार को एक तेज तर्रार और महत्वाकांक्षी महिला बताया जा रहा है जो शो के मुख्य किरदारों में से एक सत्या के लिए खतरा साबित होगी। अगर हम एक एकटर के तौर पर अंजुम की बात करें तो इस समय वह खुद को एक्सप्लोर कर रही हैं। उन्होंने इससे पहले रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 13 में अपना जांबाज अंदाज दिखाया था। ‘कुंडली भाग्य’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में दर्शकों को लुभाने के बाद, अंजुम धमाकेदार वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और उनके फैंस ‘दबंगी: मुलगी आई रे आई’ में उनकी एंट्री देखने के लिए उत्सुक हैं।