एमी जैक्सन ने एड वेस्टविक के साथ अपने ड्रीम प्रपोजल की फोटो शेयर की: Amy Jackson Dream Proposal
Amy Jackson Dream Proposal

Amy Jackson Dream Proposal: ब्रिटिश एक्ट्रेस एमी जैक्सन सातवें आसमान पर हैं क्योंकि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड एड वेस्टविक से सगाई कर ली है। एक्ट्रेस ने स्विट्जरलैंड से अपने प्रपोजल की फोटोज शेयर की है। उनके बॉयफ्रेंड ने बर्फ से ढके पहाड़ों पर सबसे लंबे ब्रिज के बीच में गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया। जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि एमी जैक्सन पहले इंग्लैंड बेस्ड बिजनेसमैन मंगेतर जॉर्ज पानायियोटौ के साथ रिलेशनशिप में थीं।

Also read : एमी जैक्सन फिर दिखी बेबी बंप फ्लॉन्ट करती, वायरल हुई एक्ट्रेस की ग्लैमरस फोटोज

एमी जैक्सन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटो पोस्ट कीं। फोटो में एमी ने व्हाइट कलर की पफर जैकेट के साथ मैचिंग व्हाइट कलर की डेनिम और स्नो-शूज़ पहने थे। दूसरी ओर, एड वेस्टविक ने ट्रैक पैंट के साथ ऑलिव ग्रीन-टोन्ड जैकेट पहन रखी थी । एड वेस्टविक ने घुटनों पर बैठकर एमी को अंगूठी पहनाते हुए प्रपोज करते हुए क्लिक करवाई थी फोटोज। फोटोज मे कपल खुश लग रहा था, जिसमें इगजमेंट रिंग प्लॉट हो रही थी , जिसमें एक बड़ा डायमंड लगा हुआ था।

एमी जैक्सन ने 2022 में एड वेस्टविक के साथ अपने रिलेशन एक इमोशनल पोस्ट के साथ पब्लिक किया था। इस कपल ने 2023 की समर में इंडिया विजिट किया और मुंबई में शानदार स्टे को इंजॉय किया था।