बजरंगी भाईजान
सलमान की यह फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्मों में से एक है। इस फिल्म की लाइफटाइम कलेक्शन 320 करोड़ है और इसे टक्कर देने के लिए इसके आसपास सिर्फ आमिर खान की पीके और बाहुबली ही हैं।
प्रेम रतन धन पायो
इस साल जब सूरज बड़जात्या की फिल्म प्रेम रतन धन पायो स्क्रीन पर आई, तो दर्शकों ने दिल खोलकर सलमान खान और सोनम कपूर की इस फेमिली ड्रृामा का स्वागत किया। सलमान को फिर से प्रेम बना देखना लोगो को इतनी पसंद आई कि इस फिल्म की क्लेक्शन 207 करोड़ पहुंच गई।
तनु वेड्स मनु रिटर्न्स
‘तनु वेड्स मनु’ के बाद जब कंगना रनावत व आर. माधवन की हिट जोड़ी सिल्वर स्क्रिन पर लौटी, तो दर्शकों को साल 2015 की पहली ऐसी एंटरटेनटमेंट मूवी मिली जिसने बॅाक्स आफिस पर धूम मचा दी। जाहिर है, फिल्म ने पहले ही सप्ताह में 70 करोड़ कमा लिए। इसकी लाइफटाइम कलेक्शन 150 करोड़ है।
बाजीराव मस्तानी
जब फिल्म के साथ दीपिका पादुकोण, रणबीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा के अलावा संजय लीला भंसाली का नाम भी जुड़ा हो, तो जाहिर है कि इसकी सफलता का अंदाजा लगाया जा सकता है। भंसाली की फिल्मों की भव्यता और दृश्यों की खूबसूरती भला कौन नहीं देखना चाहता। बस फिर क्या था, बॅाक्स आफिस पर 126.05 करोड़ कमा लिए हैं और अभी काउन्टिगं जारी है।
दिलवाले
शाहरूख और काजोल की हिट जोड़ी ने इस फिल्म को 100 करोड़ के क्लब में आसानी से पहुंचा दिया, हालाकि इसे बॅाक्स आफिस पर बाजीराव मस्तानी से कड़ी टक्कर झेलनी पड़ी।
इनके अलावा इस साल श्रद्धा कपूर व वरूण धवन की फिल्म ‘एबीसीडी 2’ का नाम भी 100 करोड़ क्लब के नाम में शामिल है।
