सोनम कपूर दिल से एक डाई हार्ड रोमांटिक लड़की हैं और ये बात उनकी बातों में और सोशल मीडिया पोस्ट्स में हमेशा नज़र आती है। जैसे उन्हें पिंक कलर बेहद पसंद है, उन्हें लिखना और वो भी कवितायें लिखने का शौक है और वो अपनी पर्सनल लाइफ को आसानी से पब्लिक के सामने नहीं आने देती है।
फैशन दिवा सोनम कपूर का नया अल्टीमेट डैनिम पेंट साड़ी लुक
वैसे अपनी पर्सनल लाइफ और अपने बारे में बात करते हुए सोनम कपूर ने सिमी ग्रेवाल के शो में कहा था की उन्हें कवितायेँ लिखना बहुत पसंद है और उन्होंने कई कवितायेँ लिखी हैं। इसी इंटरव्यू में उन्होंने बताया था की जब वो महज 16 साल की थी तो उन्होंने एक कविता लिखी थी एम्बिशन। ये कविता उन्होंने तब से लेकर आज तक सहेज कर रखा है क्यूंकि वो ये कविता उस इंसान को देना चाहती है जो उनका लाइफ पार्टनर बनेगा। सोनम का मानना है की ये कविता पढ़कर उनका पार्टनर ये समझ सकेगा की वो लाइफ से कैसी उम्मीदें रखती हैं, और वो दोनों मिलकर उस तरह के लाइफ को अचीव करने की कोशिश कर सकते हैं।
है न सोनम का ये गिफ्टिंग आईडिया बेहद खास…. बेहद रोमांटिक?
इस बार गृहलक्ष्मी पत्रिका के मई विशेषांक पर कवर गर्ल बनी हैं खुद सोनम कपूर। सोनम ने पत्रिका को दिए अपने इंटरव्यू में अपनी लाइफस्टाइल से लेकर शादी की तैयारियों और पसंद नापसंद के बारे में खुलकर चर्चा की है। जरूर पढ़ें –

