करीना कपूर के प्रेगनेन्सी की जब से खबर आई है तभी से लोगों की निगाह उनके हर मूवमेंट पर हैं। कभी करीना पर ये सवाल दागे गए कि क्या अब वो फिल्मों से दूरी बनाएंगी, तो कभी किसी ने ये आरोप भी लगाएं कि उन्होंने बेटे की उम्मीद में लिंग जांच कराया है। लेकिन करीना ने हमेशा की तरह खुद को इन खबरों से बेपरवाह रखा और जब-जब उन्हें मौका मिला उन्होंने लोगों को करारा जवाब भी दिया। अपनी लाइफ के इन खास पलों को करीना से पूरे दिल से एंजॉय किया और हर वो चीज़ किया जो अमूमन ऐसी स्थिति में महिलाएं, फिर चाहे वो अभिनेत्री ही क्यों न हों, डरती हैं।

 ..