परिणीती चोपड़ा की फिल्म ‘मेरी प्यारी बिन्दु’ साल 2017 में रिलीज़ होगी, लेकिन इस फिल्म को लेकर परिणीति बहुत एक्साइटेड हैं। इसकी दो वजह है, पहला तो इस फिल्म को परिणीति ने पूरे एक साल के इंतजार के बाद साइन किया है, दूसरा इस फिल्इम में वो गाना भी गाने वाली हैं।
इस फिल्म के बारे में और जानने के लिए देखिए ये वीडियो-

ये भी बता दें कि संजय लीला भंसाली की अमृता प्रीतम और साहिर लुधियानवी की अनकही प्रेम कहानी पर बनने बाती फिल्लम के लिए भी परिणीति का नाम चय किया गया है। कई दिनों से इस प्रोजेक्ट के लिए कास्ट की तलाश चल रही थी और अब बताया जा रहा है कि अब अमृता प्रीतम का किरदार परिणीति चोपड़ा निभाएंगी।

हालांकि अभी फिल्म की कास्ट फाइनल नहीं है, लेकिन सुनने में आया था कि साहिर का किरदार इरफान खान निभाएंगे जबकि अमृता प्रीतम की भूमिका के लिए कभी करीना, कभी सोनाक्षी, तो कभी प्रियंका चोपड़ा के नाम आ रहे थे। प्रियंका हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में व्यस्त होने की वजह से इस प्रोजेक्ट से नहीं जुड़ पा रही है। खैर, प्रियंका के नुक्सान का फायदा किसी और को नहीं, परिणीति को ही मिला है।
ये भी पढ़े-
जानिए किस दिन सलमान बांधेंगे सेहरा
इन 8 विवादों के वाकई ‘सुल्तान’ हैं सलमान खान
ऐसी है सुल्तान और किंग खान की ऑफस्क्रीन दोस्ती
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
