कंगना राणावत बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी चाइल्ड बन चुकी हैं। जब से कंगना इंडस्ट्री में आई हैं वो कुछ न कुछ ऐसा कह जाती हैं, जिससे चर्चाओं का बाज़ार गर्म हो जाता है। कुछ दिन पहले कंगना ने दीपिका पादुकोण को निशाना बनाया था और अब ऋतिक रोशन को अपना ‘एक्स’ कहकर उन अफवाहों पर मोहर लगा दी है कि उनके और ऋतिक के बीच अफेयर चल रहा था।

 

गौर करें की इन दिनों मीडिया में चर्चाएं थी की ऋतिक रोशन ने कंगना को फिल्म ‘आशिकी 3’ से निकलवाया है। ऐसे माहौल में जब एक वेबसाइट के  इंटरव्यू में कंगना से पूछा गया तो, उन्होंने कहा कि सब जानते है की इन बातों का सूत्र कहाँ हैं, उनके एक्सेस इसी तरह की सिली हरकतों से उनका अटेंशन पाना चाहते हैं। 

इन दोनों के अफेयर की खबरें उस वक्त आई थीं जब ये साथ में ‘क्रिश 3′ की शूटिंग कर रहे थे. हालाकि कंगना ने उस वक़्त भी ये माना था की उनकी लाइफ में कोई मिस्ट्री मैन है जिसके बारे में वो संभल कर ही बात करेंगी जबकि ऋतिक रोशन ने उस वक़्त भी कंगना से अफेयर की ख़बरों को ख़ारिज कर दिया था।