1- रफ्फल ब्रेड

बालों में फ्लेक्सिबल होल्ड स्प्रे लगाकर सारे बालों को खींचकर क्राउन एरिया के पास लाकर आगे की तरफ प्रेस करें और पिनअप करें। जितनी ऊंचाई दे सकती हैं, दें। फिर पीछे के बालों को दो भागों में बांटें। अब इन दोनों भागों को दो सेक्शन में बांट कर चोटी बनाएं (जैसे शूज में फीते बांधती हैं)। एक हिस्से को दूसरे और दूसरे को पहले में मिलाते हुए चोटी कंप्लीट करें। इसी प्रकार दूसरी तरफ भी चोटी बनाएं। अच्छी तरह हेयर स्प्रे करें ताकि चोटी लंबे समय तक टिकी रहे। चोटी के साथ क्रिस-क्रोसिंग स्टाइल गजरा भी काफी अच्छा लगता है। आप चाहे तो इस स्टाइल को भी अपने ब्राइड्ल लुक का हिस्सा बना सकती हैं।
2- गॉडेस ब्रेड

पैडल ब्रश से सारे बालों को बैक कोंब करते हुए क्राउन एरिया पर लाएं। अच्छी तरह पिनअप करके आगे की ओर प्रेस करें। फिर सावधानीपूर्वक बालों को दो हिस्सों में बांटते हुए एक हिस्से को ट्विस्ट करते हुए चिकना और ऊंचा जूडा बनाएं। सेट करने के लिए ऊपर से हेयर स्प्रे करें। दूसरे हिस्से से सिम्पल चोटी बना कर आगे की और लहराने दें। इस चोटी पर तरह-तरह की एक्सेसरीज़ का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
3- रिंग रोल विद ब्रेड

चोटी के इस स्टाइल के लिए केशों का लंबा होना जरूरी है। सबसे पहले केशों में अच्छी तरह से कॉबिंग कर लें। इसके बाद एक ऊंची पोनीटेल बना लें। फिर पीछे के बालों को दो भागों में बांटें। ब्राइडल लुक पाने के लिए बालों को अच्छी तरह सुलझाकर आयरन करें। फिर हेयर स्प्रे करें और पोनी बनाएं। जूड़े की तरफ क्राउन एरिया पर गोल घुमाते हुए पिनअप करें। अब एक से दूसरे कान तक बालों का एक सेक्शन निकालकर बीच में से एक चोटी बनाएं। इस चोटी को फूलों के साथ रोल करते हुए डेकोरेट कीजिये।
4-सिंपल चोटी

पहले बालों को कंघी कर सुलझा लें। अब बालों को तीन हिस्सों में बांट दें। बालों के विभाजित तीनों हिस्सों को सीधा कर लें, और साधारण तरीके से गूंथ लें। इंडियन चोटी और इसका मॉडर्न लुक जिसे हम प्लेट्स या ब्रेड भी कहते हैं, ग्लोबल फैशन स्टेटमेंट बन गया है। भारतीय संस्कृति में इसे सम्मान का दर्जा मिला हुआ है। हॉलीवुड और बॉलीवुड एक्ट्रेस भी काफी समय से इसे फॉलो कर रही हैं। मौसम चाहे कोई भी हो यह हमेशा अच्छी लगती है, खास तौर पर गर्मी के मौसम में यह चोटी काफी आरामदायक भी होती है।
5-तमिल ब्राइडल ब्रेड

ब्राइडल लुक पाने के लिए सबसे पहले बालों को अच्छी तरह सुलझाकर आयरन करें। फिर हेयर स्प्रे करें और पोनी बनाएं। जूड़े की तरफ क्राउन एरिया पर गोल घुमाते हुए पिनअप करें। सारे बालों को हॉट रोलर से कर्व करें। अब एक से दूसरे कान तक बालों का एक सेक्शन निकालकर बीच में से एक चोटी बनाएं। इस चोटी को आर्टिफिशियल बालों की सहायता से लंबी और मोटी बनाएं। बाजार में मिलने वाली एक्सेसरीज़ से डेकोरेट करें।
