कर्ली बाल हर महिला को पसंद आते हैं। कुछ महिलाओं के बाल नैचुरली कर्ल रहते हैं तो कुछ के नहीं। महिलाएं अपने बालों को कर्ल कराने के लिए कर्लिंग आयरन और ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करती हैं, पर इसके बाद बाल अस्वस्थ दिखने लगे हैं, क्योंकि कर्लिंग और ब्लो ड्रायर की गर्मी बालों को नुकसान पहुंचाती है। ये हानिकारक उपकरण आपके बालों की सुंदरता को छीन ना ले इसके लिए क्वीन सैलून की हेयर एक्सपर्ट पूजा बता रही हैं कुछ आसान तरीके जिनको अपनाकर आप बिना हीट के पा सकती हैं कर्ली बाल।
रोलर कर्ल
हल्के गीले बालों में अच्छे से कंघी करें। फिर थोड़े से बालों में सेक्शन बनाएं। हर सेक्शन के बालों में रोलर लगाएं। रोलर लगाने के बाद बालों को तीन-चार घंटे के लिए ऐसे ही रहने दें। तीन- चार घंटे बाद रोलर से सावधानी से बालों को निकालें। ध्यान रखें कि लंबे बालों के लिए बड़े रोलर और छोटे बालों के लिए छोटे रोलर का इस्तेमाल करें।
टीशर्ट कर्ल
एक टी शर्ट की लंबी स्ट्रिप बनाएं। स्ट्रिप को उतना चौड़ा बनायें, जितने चौड़े आप कर्ल चाहती हैं। छोटे कर्ल के लिए एक इंच चौड़ी स्ट्रिप बनाएं और बड़े और लूज कर्ल के लिए 3 इंच चौड़ी स्ट्रिप बनाएं। बालों में कंघी करें और बालों के एक भाग को बाकी बालों से अलग करें। टीशर्ट स्ट्रिप के बॉटम को बालों के अंत से मिलाएं। बालों को जड़ों की तरफ बढ़ते हुए रोल करें। फिर स्ट्रिप के आखिर में गांठ बांध दें, जिससे रोल्ड बाल अपनी जगह पर रहें। यदि आप सिर्फ बालों के किनारों को कर्ल करना चाहते हैं तो बालों की आधी लंबाई तक तक ही रोल करें और स्ट्रिप के आखिर में जहां आप चाहती हैं गांठ बांध दें। ऊपर की ओर रोल करने के बजाए बालों को अंदर की तरफ रोल करें, जिससे कर्ल बाहर ना निकलें।जब बाल सूख जाएं तो गांठ खोल दें।
सॉक्स कर्ल
साफ मोजे का अंगूठे वाला भाग काटकर अलग करें और मोजे को डोनट यानी छल्ला नुमा के आकार में रोल करें। पूरे बालों को कंघी करके पोनीटेल बना लें। पोनीटेल पर हल्का पानी डालें ताकि वेव सेट हो जाएं। पोनीटल को आखिरी से पकड़ कर मोजे के होल में डालें। बालों के सेक्शन को मोजे के डोनट के बाहरी हिस्से के आसपास लपेटें और किनारों को अच्छे से मिलाएं। मोजे को लगातार पोनीटेल के नीचे की तरफ से ऊपर सिर की तरफ रोल करते हुए बालों को इसके नीचे मिलाते रहें। इसे 6-8 घटे तक ऐसे ही रहने दें फिर खोल लें।
बेबी वाइप्स रोल
अगर आप बहुत टाइट और कर्ली कर्ल चाहती हैं तो अपने बालों के कुछ सेक्शन को बेबी वाइप्स पर लपेट लें। 1 या 2 घंटे बेबी वाइप्स का इस्तेमाल करने पर आपको बालों को गीला नहीं करना पड़ेगा क्योंकि बेबी वाइप्स पहले से गीले होते हैं। इन्हें दोबारा भी इस्तेमाल किया जा सकता है। दोबारा इस्तेमाल करने के लिए बस इन पर थोड़ा पानी डालें।
पिन कर्ल
पहले अपने बालों को अपनी उंगली पर लपेटें और उन्हें पिन करें। सारे बालों को रोल करके इसी तरह लपेटें। इसे एक घंटे के लिए छोड़ दें। एक घंटे बाद हल्के हाथों से बालों में से सारी पिन हटा कर रोलर्स को खोल दें। ऐसा करने पर आप पाएंगी बेहद आकर्षक रेाल।
टिवस्ट कर्ल
नम बालों में कंघी करके पार्ट बनाएं और दोनों सेक्शन को अलग करें। बालों के एक भाग को तब तक टिवस्ट करते रहें जब तक वो टाइट ना हो जाए। सिर के ऊपर एक छोटी क्लिप से टिवस्ट को पिन करें। दूसरी साइड भी इसे दोहराएं। बालों के सूखने तक का इंतजार करें। जब सूख जाए तो क्लिप निकाल लें।
पोनीटेल कर्ल
हल्के गीले बालों में कंघी कर पोनीटल बनाएं। टाइट कर्ल के लिए पोनीटेल को तीन या चार भागों में बांटें और हर भाग की चोटी बनाएं और रबर लगाएं। सब भागों की चोटी बनाएं। बाल सूख जाएं तब चोटी खोल लें।
ट्विस्ट एंड पिन कर्ल
सबसे पहले अपने बाल गीले करें फिर बाल सूखने से पहले कर्ल करने शुरू करें। अपने बालों को कुछ भागों में बांटें। फिर हर भाग को टिवस्ट करते हुए छोटी सी गांठ बनाएं और पिन करतीजाएं। जितनी छोटी आपकी गांठ होगी उतनी टाइट आपके कर्ल होंगे। 2 या तीन घंटों बाद कर्ल को खोल लें।
