त्वचा पर ज्यादा क्रीम, ज्यादा तेल और अन्य उत्पाद लगने की वजह से स्किन खराब और ऑयली होने लगती है। ऐसे में त्वचा के रोमछिद्र बंद हो जाते हैं। इसके लिए त्वचा को हर दस दिन में एक या दो बार त्वचा की डीप क्लीनिंग की सलाह दी जाती है। इसके लिए एक जेंटल स्क्रब लें और अंगुलियों को घुमाते हुए त्वचा पर मसाज करें। इससे त्वचा में मौजूद डेड स्किन निकल जाएगी। इसके बाद चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो स्पा शीट मास्क लगाएं।

मास्क से लौटेगी खोई रंगत
ब्यूटी इंडस्ट्री में शीट मास्क, चारकोल मास्क और पील मास्क काफी पसंद किया जा रहा है। एक्सपर्ट्स के अनुसार क्लीनिंग के लिए हर हफ्ते मास्क का इस्तेमाल अपनी स्किन के अनुसार करें। कई तरह के फेस पैक मार्केट में अवेलेबल हैं। आपको यह बाजार में टैबलेट या लिक्विड फॉर्म में मिल जाएगा।
प्रदूषण से करें बचाव
प्रदूषण के साइड इफेक्ट से स्किन को बचाने के लिए चारकोल से अच्छा कोई और ऑह्रश्वशन नहीं है। ऑक्टीवेटेड मास्क की खासियत होती है कि वह स्किन से टॉक्सिन्स को खींच लेता है। ये टॉक्सिन के लिए एक मैगनेट की तरह काम करता है। इससे स्किन में मौजूद डर्ट और ऑयल पोर्स से बाहर निकल जाते हैं। ऑक्टीवेटेड मास्क को एक्टिवेटेट कार्बन भी कहते हैं। यह कार्बन का प्रोसेड फॉर्म होता है। डिटॉक्सी फाइन और क्लींजिंग गुण के कारण आक्टीवेटेड मास्क फेस के मुहासों को भी दूर करता है।

कैसे करें इस्तेमाल
अपने पोर्स को क्लीन करने और स्किन को चमकदार बनाने के लिए फेस मास्क का इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है। ऑयली स्किन वाले इसका हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो फेस पैक लगाएं। इसके बाद मॉइश्चराइजर लगाएं।
इंस्टा ग्लो शीट मास्क
किसी भी पार्टी में जाने और इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बाजार में मौजूद इंस्टेंट ग्लो शीट मास्क का भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जो कि प्राकृतिक गुणों की खूबियों से भरपूर होता है। इससे त्वचा में निखार पायें सिर्फ 10 मिनट में।
