सर्दियों में ऑयली स्किन केयर के लिए फॉलो करें ये बेहतरीन स्टेप बाई स्टेप गाइड: Oily Skin Care in Winter
Oily Skin Care in Winter step by step guide

Oily Skin Care in Winter: जिन लोगों स्किन ऑयली होती है उनका चेहरा हमेशा ग्लोइंग नजर आता है लेकिन परेशानी तब होती है जब तेल के धब्बे, पिंपल्स, ब्लैकहेड्स जैसी कई अन्य समस्याएं होने लगती हैं। कई लोगों को ऐसा लगता है कि सर्दियों की ठंडी हवा एक्स्ट्रा तेल को खत्म कर देती है और इसके साथ ही उनकी सारी परेशानियां भी खत्म हो सकती हैं लेकिन ऐसा सोचना बिल्कुल सही नहीं है। क्योंकि ड्राई स्किन की तरह ही ऑयली स्किन की भी ठंड में देखभाल करने की जरूरत होती है।

हर मौसम में अपनी स्किन की सुनें और जरूरी पोषण दें। मौसम के अनुसार स्किन केयर रूटीन फॉलो करने की जरूरत होती है। सर्दियों का मौसम स्किन को ड्राई बनाता है और ऐसा नहीं है कि आपकी स्किन ऑयली है तो आपको सुखेपन यानी ड्राईनेस की टेंशन नहीं होगी। ऑयली स्किन पर भी ठंड के मौसम में ड्राइनेस महसूस होती है, जिसकी वजह से सिबम का प्रोडक्शन होता है। ऐसे में जानते हैं कि ऑयली स्किन के लिए कैसी स्किन केयर टिप्स को फॉलो करना चाहिए।

Oily Skin Care in Winter-What is the cleansing routine for oily skin?
What is the cleansing routine for oily skin?

आपने अक्सर सुना होगा कि ड्राई स्किन के लिए डबल क्लींजिंग अच्छी साबित होती है लेकिन डबल क्लींजिंग ऑयली स्किन के लिए भी बेहतर स्टेप है। इसके दौरान स्किन को सूट करने वाले फेशियल ऑयल का इस्तेमाल करके चेहरे पर अच्छी तरह मसाज दिया जाता है और इसे रातभर के लिए ऐसे ही रहने दें। फिर सुबह के समय वॉटर बेस्ड क्लींजर से फेस क्लींजिंग करें।

स्किन के एक्स्ट्रा तेल को कंट्रोल करने के लिए एक माइल्ड मॉइश्चराइजिंग टोनर का इस्तेमाल करें, जिसमें ज्यादा खुशबू और अल्कोहल का इस्तेमाल न किया गया हो। इसके लिए आप हर्बल टोनर, गुलाब जल या घर पर बने हुए किसी होममेड टोनर को ऑप्शन के रूप में चुन सकती हैं। यह पोर्स को कंप्रेस करते हैं और स्किन को फ्रेशनेस देने में मदद करते हैं।

ऑयली स्किन के लिए बनाए गए सीरम का इस्तेमाल करें। यह ब्राइटनिंग सीरम स्किन को पोषण देने के लिए भी कारगर होते हैं।

clay based face mask for oily skin
clay based face mask for oily skin

ऑयली स्किन के लिए क्ले फेस मास्क फायदेमंद होते हैं। यह स्किन से एक्स्ट्रा तेल को ऑब्जर्व करके स्किन को डीप क्लीन करते हैं। ठंड के मौसम में हफ्ते में एक बार इस फेस मास्क का यूज कर सकती हैं। ‌

सर्दियों का मौसम है तो ऐसा नहीं कि आपको स्क्रब वाले स्टेप को बिल्कुल ही छोड़ देना है क्योंकि हर मौसम में डेड सेल्स बनती हैं, जिसे हटाना आवश्यक है ।चेहरे से जब डेड सेल्स रिमूव हो जाती हैं तो चेहरा निखर जाता है। इसलिए हफ्ते में 1 से 2 बार माइल्ड एक्सफोलिएटर का उपयोग करके अपनी स्किन को जरूर फ्रेश करें।

हर मौसम में सनस्क्रीन अप्लाई करना बेहद जरूरी है क्योंकि सर्दी हो या गर्मी, सूर्य की हानिकारक युवी किरणें आपकी स्किन को नुकसान पहुंचाने से पीछे नहीं हटती। इसलिए सर्दियों में भी सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना नहीं भूलना चाहिए। ऑयली स्किन के लिए ऑयल फ्री सनस्क्रीन ही उपयोग में लाएं ताकि स्क्रीन पर एक्स्ट्रा तेल ना आ सके।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...