8 glowing facepack tips and tricks
8 glowing facepack tips and tricks

Glowing Face Pack: दीपावली के कुछ दिन पहले से ही स्किन को कुछ स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जाए, जिससे त्यौहार की चमक डबल हो जाए।

दीवाली को हर बार की तरह यादगार और शुभ बनाने के लिए घर की साफ-सफाई से लेकर डेकोरेशन का सामान, गिफ्ट्स, नए कपड़े, स्‍वीट्स और लाइट्स आदि की शॉपिंग में आप इतना बिजी हो जाती हैं कि अपनी त्‍वचा को एकदम नजरअंदाज कर देती हैं। यहां तक की अपनी सही डायट का भी ध्‍यान नहीं रहता है, जिससे स्किन बहुत डल लगने लगती है। घर को चमकाने के साथ ही जरूरी है कि इस फैस्टिव सीज़न में आपकी स्किन भी ग्लो करे। मिस गॉर्जियस कहलाने के लिए जरूरी है कि कुछ आसान टिप्स आप डेली रूटीन में फॉलो करें-

Also read: बुनाई से सजाएं कपड़े और घर-घर का कोना: Weaving Decor

आप कितना ही दीवाली की तैयारियों में क्यों न व्यस्त हों, लेकिन त्‍वचा को हाइड्रेट रखना हमेशा याद रखें। खिली-खिली स्किन के लिए हाइड्रेशन बेहद जरूरी होता है। इसके लिये दिन में कम से कम 7-8 गिलास पानी पीना चाहिये। इसके साथ ही फ्रेश जूस और नींबू पानी भी पिएं। इससे त्वचा में नमी बनी रहती है और त्वचा ताजगी से भरी दिखती है।
त्वचा की साफ-सफाई
त्वचा के निखार के लिए इसकी साफ-सफाई बेहद जरूरी होती है। अक्सर त्यौहार के दौरान भागदौड़ बढ़ जाने से त्वचा की सफाई ठीक तरह से नहीं हो पाती, नतीजा यह होता है कि स्किन पर दाने और मुहांसे जगह लेने लगते हैं। थोड़ा-सा समय निकालकर क्लीजिंग मिल्क या माइल्ड फेस वॉश से चेहरे को 2 बार अवश्य सा$फ करें।

साफ एवं निखरी हुई त्वचा के लिए क्लींजिंग के बाद टोनिंग और मॉइश्चराईजिंग करना न भूलें। त्वचा की क्लींजिंग के बाद इसकी टोनिंग करना बेहद जरूरी है और फिर मॉइश्चराइजर से स्किन को नमी देनी चाहिए। इससे त्वचा का टेक्सचर भी अच्छा रहता है।

अगर आप शॉपिंग के लिए जा रही हैं, तो सनस्क्रीन लोशन लगाकर ही बाहर जाएं। चार घंटे से ज्‍यादा बाहर हैं, तो स्किन को टैनिंग से बचाने के लिए हर चार घंटे के बाद सनस्‍क्रीन लगाना चाहिए ताकि त्वचा को सूर्य की हानिकारक पराबैंगनी किरणों से बचाया जा सके।

8 glowing facepack tips and tricks
8 glowing facepack tips and tricks

हफ्ते में दो बार स्किन को किसी माइल्ड स्क्रब या नेचुरल स्क्रब से एक्सफोलिएट करें। इससे स्किन पोर्स में जमी गंदगी बाहर निकल जाएगी। एक्सफोलिएट करने के बाद फेस पैक का भी प्रयोग करें।

अगर दीवाली की तैयारियों के चक्कर में आपकी नींद पूरी नहीं हो पा रही है, तो इसका बुरा प्रभाव आपकी स्किन पर साफ दिखाई देने लगेगा। खिलखिलाती त्वचा के लिए कम से कम 8 घंटे जरूर सोना चाहिए।

ड्राई स्किन की $खूबसूरती निखारने के लिए बराबर मात्रा में चंदन पाउडर, मलाई, गुलाब जल और शहद मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। अब इसे आंखों को बचाते हुए चेहरे और गले पर लगाएं। सूखने के बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। बेहतर रिज़ल्ट के लिए ह$फ्ते में 2 बार यह प्रक्रिया दोहराएं।

मिश्रित त्वचा के लिए बेसन और हल्दी का फेस पैक बहुत ही असरदार है। एक चुटकी हल्दी में थोड़ी-सी मलाई और बेसन मिलाएं और पेस्ट बना लें। अब इसे चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं और फिर धो लें। ऐसा ह$फ्ते में दो बार करने से चेहरा दमक उठेगा।

त्वचा में प्राकृतिक निखार के लिए केसर से बढ़िया कुछ और हो ही नहीं सकता। आप मलाई और केसर को बराबर-बराबर मात्रा में मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और इसे फेस व गर्दन पर अच्छे से लगाएं। सूखने पर सादे पानी से धो लें। जल्द ही फर्क महसूस होगा।

त्वचा की रंगत निखारने के लिए ड्राई स्किन के लिए ऑलिव ऑयल एक बेहतरीन उपाय है। इसके लिए 1 टेबलस्पून मलाई में 10 बूंद जैतून का तेल मिलाकर पेस्ट बनाकर इसे सा$फ चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद फेस धो लें।

त्वचा में इंस्टेंट निखार लाने के लिए चावल का आटा बहुत ही उपयोगी है। एक बाउल में बराबर मात्रा में बादाम पाउडर, चावल का आटा और मलाई मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसे सा$फ चेहरे पर अप्लाई करें और फेस पैक सूखने के बाद पानी से पहले चेहरा हल्का गीला करें और स्क्रब करते हुए पेस्ट निकालें। इससे चेहरे की ड्राइनेस कम होकर त्वचा में निखार आएगा।

डल स्किन के लिए यह फेस पैक बहुत ही कारगर है। इसके लिए एक बाउल में 2 टेबलस्पून दूध, 1 टीस्पून एलोवेरा जैल, 1 टीस्पून बादाम पेस्ट और 1 चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसे चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट के बाद सा$फ पानी से धो लें।

एक्ने प्रोन और तैलीय त्वचा के लिए तुलसी और पुदीना अपने एंटी-बैक्टीरियल गुण की वजह से बेस्ट फेस पैक है। यह पैक चेहरे की $खूबसूरती निखारने के साथ ही एक्ने को भी कम करता है। बराबर मात्रा में पुदीना और तुलसी की पत्तियों को लेकर पेस्ट बनाएं। इसे 30 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं। इसके बाद चेहरा धो लें।

स्किन को निखारने के लिए सैंडलवुड यानी चंदन का इस्तेमाल काफी समय से ही किया जा रहा है। इसके फेस पैक के इस्तेमाल से आपकी स्किन निखरी-निखरी नजर आएगी। इसके लिए 2 चम्मच चंदन पाउडर में गुलाबजल मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें और इसे चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद फेस पैक सूखने पर पानी से चेहरा धो लें। ऐसा ह$फ्ते में दो बार करें।

त्यौहारों का मौसम आ गया है। इसमें इतनी भाग-दौड़ हो जाती है कि खुद के लिए समय नहीं मिल पाता है, खासतौर पर महिलाओं को। व्यस्तता के चलते कई बार महिलाएं पार्लर वैक्स भी कराने नहीं जा पाती हैं। आजकल वैक्स से अच्छा विकल्प महिलाओं के लिए हेयर रिमूवल क्रीम बन चुकी है जैसे कि बाजार में मौजूद फेम हेयर रिमूवल क्रीम। जिसे घर में इस्तेमाल करके आसानी से क्लीन एंड क्लीअर स्किन पाई जा सकती है। यह कई फ्रेगरेंस में मौजूद है-

festive mein paen clean and clear skin
festive mein paen clean and clear skin
  1. फेम एंटी डार्कनिंग हेयर रिमूवल क्रीम
    यह क्रीम त्वचा में नमी बनाए रखने के साथ उसे कोमल और चमकदार भी बनाए रखती है। इसी के साथ ही ये रंग को भी निखारने का काम करती है।
  2. फेम एंटी डार्कनिंग हेयर रिमूवल गोल्ड क्रीम
    स्वर्ण भस्म और जोजोबा तेल के मिश्रण से बनी यह क्रीम त्वचा को पोषण प्रदान करती है। यह शरीर की त्वचा के रंग को निखारने के साथ-साथ उसे मुलायम और चमकदार बनाती है।
  3. फेम एंटी डार्कनिंग हेयर रिमूवल टरमरिक क्रीम
    हल्दी जोजोबा तेल और मुलैठी के मिश्रण वाली यह रिमूवल क्रीम त्वचा से तेल के स्राव को नियंत्रण में रखती है और साथ ही त्वचा के रंग को भी निखारने में मदद करती है।
  4. फेम एंटी एजिंग डार्कनिंग रोज़ हेयर रिमूवल क्रीम
    इस क्रीम में जोजोबा तेल और सुगंधित द्रव्य का मिश्रण है, जिससे शरीर के अनचाहे बाल से छुटकारा पाने में मदद मिलती है। इससे त्वचा साफ और मुलायम रहती है।