यात्रा के दौरान आपकी त्वचा को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े इसके लिए जरूरी है कि आपके मेकअप किट में फालतू सामान की जगह कुछ जरूरी मेकअप का सामान हो ताकि सफर में आपकी खूबसूरती खोने ना पाए।

सनस्क्रीन :- धूप की हाानिकारक किरणों से त्वचा को बचाने के लिए अपने मेकअप किट में सनस्क्रीन रखें। मगर ध्यान रखें कि सनस्क्रीन का चुनाव आप जहां जा रहे हैं, वहां के मौसम के हिसाब से करें।

इंटेंस मॉइश्चराइजर :- त्वचा के लिए इंटेंस मॉइश्चराइजर जरूर रखें, क्योंकि यह त्वचा की गहरी परतों में प्रवेश कर त्वचा को मॉइश्चराइजर और स्वस्थ रखता है।

बॉडी लोशन :- सफर के दौरान शरीर अपनी नमी न खोने पाए, इसके लिए मेकअप किट में बॉडी लोशन रखें और रोज बॉडी पर लगाएं।

एक्सफोलिएटर :- सफर के समय डेड स्किन व त्वचा की गंदगी हटाने के लिए एक्सफोलिएटर जरूर ले जाएं। इसके इस्तेमाल से आप पा सकती हैं स्वस्थ और सुंदर त्वचा।

बॉडी वॉश विद हनी :- त्वचा की स्मूथनेस बनी रहे, इसके लिए बॉडी वॉश विद हनी सफर में साथ ले जाएं। कठोर मौसम में भी ये आपकी त्वचा की चमक को बरकरार रखता है, जिससे आप पाएंगी स्मूथ स्किन।

बॉडी बटर :- इसका इस्तेमाल सर्दियों के समय ज्यादा होता है, क्योंकि यह कठोर मौसम में भी त्वचा को कोमल बना संतुलित नमी प्रदान करता है।

अगले पेज पर देखिए …..

 

टोनर :- ब्यूटी रुटीन में यह मेन प्रोडेक्ट होता है, जिसका इस्तेमाल क्लीजिंग के बाद और मॉइश्चराइजिंग से पहले होता है। इससे चेहरे की त्वचा टोंड रहती है।
 
फेसवॉश एलोवेरा विद पीएच बैंलेंस :- एलोवेरा प्राकृतिक अच्छाइयों से भरपूर होता है, जो त्वचा को मुहासों से मुक्ति दिलाता है और पिगमंटेशन को हटाता है।
 
एस्ट्रिंजेंट ऑयल :- तैलीय त्वचा वालों के लिए यह ऑयल जरूरी है, क्योंकि यह ऑयल स्किन के पीएच बैलेंस को मेंटेंन रखता है। सिर्फ इतना ही नहीं, यह पिंपल दूर करने में भी सहायक होता है।
 
डेड सी फेस पैक :- यह फेस पैक त्वचा के पोर्स यानी रोम छिद्रों को बंद कर त्वचा को स्वस्थ चमक देने के लिए उपयोगी है। उचित परिणाम के लिए इसका इस्तेमाल स्क्रबिंग के बाद करें।
 
लाइट फाउंडेशन विद सनस्क्रीन :- अपनी त्वचा से एक शेड कम का फाउंडेशन या बीबी क्रीम अपने साथ जरूर रखें, जो एपीएफयुक्त हो ताकि आपकी त्वचा धूप से बेहाल ना हो और चेहरे की चमक बनी रहे।
 
पॉल्यूशन प्रोटेक्टर सूफले :- इसे लगाने से त्वचा पर इसकी एक पतली लेयर बन जाती है जिससे त्वचा सन डमैज और प्रदूषण से बचती है और त्वचा संबंधी समस्याएं नहीं होती हैं।
 
कॉम्पेक्ट :- त्वचा को ऑयल फ्री रखने के लिए व चेहरे की चमक बरकरार रखने के लिए कॉम्पेक्ट जरूर रखें। कॉम्पेक्ट पसीने को भी रोकता है, जिससे मेकअप बहता नहीं, टिका रहता है।
 
अगले पेज पर देखिए …..

 

कलरफुल काजल :- आजकल कलरफुल काजल फैशन में है। अगर आप आंखों को कलरफुल दिखाना चाहती हैं तो कलर वाले काजल व आई लाइनर रखें ताकि आपकी आंखें अपनी खूबसूरती बिखेर सकें।

लिप लाइनर :- होंठों की सुंदरता को कायम रखने और होंठों पर लिपस्टिक को लंबे समय तक टिकाए रखने के लिए लिप लाइनर जरूर रखें ताकि आपकी लिपस्टिक थोड़ी-थोड़ी देर में फैल ना जाए।

ग्लॉसी लिपस्टिक :- सफर में होंठ ज्यादा सूखें नहीं और नमी बनी रहे, इसके लिए ग्लॉसी लिपस्टिक का इस्तेमाल करें ताकि होंठों की चमक के साथ-साथ चेहरे की चमक भी बनी रहे।

ब्लश ऑन :- गालों की लालिमा को बनाए रखने के लिए पिंक कलर का ब्लशऑन रखें। इस बात का ध्यान रखें कि दिन के समय डार्क ब्लश ऑन न लगाएं, क्योंकि इससे चेहरा भद्दा दिखता है।

हाइड्रेटिंग स्प्रे :- त्वचा को अतिरिक्त नमी व कोमलता प्रदान करने के लिए मेकअप किट में हाइड्रेटिंग स्प्रे रखें और सफर के समय इसे लगाएं, ताकि त्वचा को पूरी नमी मिले और त्वचा स्वस्थ रहे। 

ये भी पढ़ें –

6 टिप्स अपनाएं और कलर किये बालों को लंबे समय तक रखें बरक़रार… 

घरेलू नुस्खे अपनाएं और पाएं दमकती त्वचा

5 टिप्स अपनाएं और दिखें सेलेब्स की तरह रेड हाॅट

रूखी-फटी त्वचा से हैं परेशान तो इस्तेमाल करें ये ब्यूटी ऑयल्स 

आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।