जाहिर है कि गर्मी और बरसात का असर इस पर साफ देखने को मिलेगा। बात अगर ऑयली टी जोन की, की जाए तो, इसे फिक्स करना बेहद ही मुश्किल है। इन समस्याओं से बहुत सी महिलाओं को जूझना पड़ जाता है। दरअसल इस तरह की त्वचा में आपके फोरहेड, नोज़ और चिन पर भरपूर मात्रा में तेल जमा हो जाता है। जिससे आपके पोर्स बड़े दिखने लगते हैं। नतीजन आप अपना मनोबल खोने लगते हैं।अपनी इस प्रॉब्लम को फिक्स कर सकती हैं कुछ प्रोडक्ट के इस्तेमाल के बाद। जिससे आपको मिलेगी सुपर मैट फिनिश।
एलोवेरा जेल
क्या आप जानते हैं कि एलोवेरा में सूदिंग प्रॉपर्टीज होने के साथ-साथ और भी कई गुण होते हैं। जी हां एलोवेरा आपके चेहरे से एक्स्ट्रा आयल को हटाते हुए आपको सुपर मैट फिनिश देता है। त्वचा को हेल्दी बनाने में एलोवेरा की बेहद अहम भूमिका होती है। सिर्फ 15 मिनट में आप एलोवेरा जेल से चेहरे की मसाज करें और फिर देखें कमाल।
ब्लोटिंग शीट्स
आयल को कंट्रोल करने का सबसे बेहतर उपाय है कि ब्लोटिंग पेपर। इस से आप अपने चेहरे को पौछें जिससे अतिरिक्त आयल ब्लोटिंग पेपर सोख लेगा।आपको तुरंत अपनी त्वचा के टेक्सचर में भी बदलाव दिखाई देगा।
कॉन्पैक्ट पाउडर
पार्टी में या ट्रेवलिंग करते वक़्त यदि आप अपनी त्वचा के एक्स्ट्रा आयल से परेशान हैं तो कॉन्पैक्ट पाउडर का प्रयोग करें। यह आपके चेहरे से ऑयल की मात्रा को कम करते हुए, आपको हर ओकेजन के लिए देता है, सुपर कूल लुक।
प्राइमर
जिन महिलाओं का टी जोन आयली होता है, वह मेकअप करने से पहले से प्राइमिंग जरूर कर लें। फाउंडेशन का असर तब दिखाई देता है, जब आपने प्राइमिंग जैसे बेसिक स्टेप्स को फॉलो किया हो। दरअसल प्राइमिंग आपके चेहरे के एक्स्ट्रा आयल को कंट्रोल कर लेता है और त्वचा को मैट लुक देता है।
मैटिफाइंग स्किन सीरम
मैटिफाइंग वैसे तो कई प्रकार के होते हैं। बात करें मैटिफाइंग सीरम की तो यह आपके चेहरे से तेल की मात्रा को कम करने में मदद करते हैं। चेहरे को धोने के बाद में मैटिफाइंग सीरम का प्रयोग करें। यह आपके चेहरे के माइश्चर को बरकरार रखेगा और आप खूबसूरत दिखेंगी।
क्ले मास्क
क्ले मास्क यानी मुल्तानी मिट्टी ,आपकी स्किन को हेल्दी बनाने में बहुत मदद करती है। यह आपकी त्वचा के पोर्स को टाइट करती हैं। आपकी त्वचा में गजब का कसाव लाती है। यहां तक की त्वचा को ब्लेमिशेस से मुक्त करने में भी काफी सहायक है। गुलाब जल में मुल्तानी मिट्टी को अच्छे से मिलाएं और हफ्ते में चेहरे पर कम से कम 2 बार प्रयोग करें ।रंगत के साथ साथ आपको अपनी त्वचा में भी काफी फर्क देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें –
कैसे बनाएं घर पर हेयर प्रोडक्ट
अगर चाहिए स्वस्थ बाल तो अपनाएं ये 4 टिप्स
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
