शादी के दिन सौम्य व कमनीय सुंदरता पाना हर लड़की का ख्वाब होता है और इस ख्वाब को वह न जाने कब से अपनी आंखों में संजोने लग जाती है। मगर यह ख्वाब तभी पूरा होता है, जब आप शादी से पहले ब्यूटी प्लान का पालन करें और किसी एक्सपर्ट द्वारा ही मेकअप करवाएं। 

फेस :- 

फ्रलाॅलैस स्किन की तमन्ना हर किसी को होती है… लेकिन हम में से बहुत कम ऐसे किस्मत वाले होते हैं जिनकी स्किन साफ, दाग-ध्ब्बे रहित और प्राकृतिक चमक लिए होती है। ऐसे में अगर आपको स्किन प्राॅब्लम्स हैं तो उनसे निजात पाने के लिए बेहतर होगा कि आप प्री-ब्राइडल ट्रीटमेंट किसी ऐसे काॅस्मेटिक क्लीनिक से लें जहां पर डाॅक्टर्स मौजूद हों… जिससे वो आपकी स्किन की सही जांच कर पाएं और सही वक्त पर ट्रीटमेंट शुरू कर सके। ऐसा होने से शादी तक आपकी प्राॅब्लम्स काफी दह तक समाप्त हो जाएंगी। 

 

  • डॉक्टर द्वारा बताए गए ट्रीटमेंट के अलावा भी हमारी स्किन को खास प्रकार की ग्रूमिंग की आवश्यकता होती है। जैसे शादी की ढेरों तैयारियों में जुटी दुल्हन का रंग-रूप हजारों कोशिशों के बावजूद भी धूप की तपिश से फीका पड़ ही जाता है, ऐसे में चेहरे पर आयी टैंनिंग को ब्लीच के जरिए काफी हद तक रिमूव किया जा सकता है। माह में एक बार किसी अच्छे सैलून में जाकर ब्लीच जरूर करवाएं। हो सके तो चेहरे पर माइल्ड ब्लीच का ही इस्तेमाल करें। आजकल मार्केट में कई प्रकार के माइल्ड ब्लीच उपलब्ध हैं जैसे- मिल्क ब्लीच, प्रोटीन ब्लीच आदि। इनके इस्तेमाल से टैंनिंग तो दूर होती ही है साथ ही स्किन भी सॉफ्ट  हो जाती है। 
  • कमसिन उम्र में अधिकतर हम सभी की त्वचा दमकती व जवां नजर आती है… चेहरे की इस नैचुरल चमक को बरकरार रखने के लिए ये जरूरी है कि हम उसका नियमित रूप से ख्याल रखें, साथ ही समय समय पर उसे डीपली नाॅरिश भी करें। इसके लिए पंद्रह दिन के अंतराल पर किसी अच्छे ब्यूटी क्लीनिक से वैज या फ्रूट पीलिंग करवा सकती हैं ।पीलिंग एक नैचुरल प्राॅसेस है, जिसमें स्किन को डीप क्लीन करके स्क्रब किया जाता है। इसके बाद फेस की क्रीम और डिफरेंट फ्रूट जूस से मसाज की जाती है। फ्रूट जूस में कुछ ऐसे न्यूट्रीशियस एलिमेंट होते हैं, जो स्किन को डीप क्लीन करके फ्रलाॅलैस लुक देते हैं साथ ही मसाज से ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ता है।

  • गहन ट्रीटमेंट के तौर पर आप गोल्ड फेशियल करवा सकती हैं। इस तकनीक में एक विशेष स्क्रबर मशीन की मदद से डेड सेल्स को रिमूव किया जाता है और फिर वैज्ञानिक तकनीक द्वारा फलों के रस और स्वर्ण पत्रों के घोल को त्वचा की भीतरी गहराई तक पहुंचाया जाता है। यह स्वर्ण घोल स्किन के अंदर पहुंचकर रक्त संचार को एक सही दिशा देता है, जिससे रक्त में उपस्थित बैक्टीरिया और अन्य टाॅक्सिन खत्म हो जाते हैं। गोल्ड फेशियल से रक्त को उचित आॅक्सीजन प्राप्त होती है, जिससे त्वचा को गहराई तक पोषण मिलता है। इस फेशियल को शादी से एक महीना पहले तो करवा ही लें। साथ ही साथ शादी से 2-3 दिन पहले भी जरूर करवाएं, जिससे सोने जैसा रूप शादी के कुछ दिन बाद तक भी दमकता रहे।
  • आईब्रो को रेगुलर शेप देती रहें। चेहरे के अनचाहे बालों को रेड वैक्स या थ्रेड के जरिए रिमूव कर सकती हैं, लेकिन ये इसका पर्मानेंट बेस्ट है। इससे 80 प्रतिशत तक अनचाहे बाल रिमूव हो जाते हैं और शेष बाल इतने पतले और हल्के रंग के हो जाते हैं कि वो नजर भी नहीं आते।
  • अगर आपकी शादी में अभी पांच से छह माह का समय हो तो तुरंत इसकी सिटिंग्स शुरू कर दें, जिससे आप हमेशा हेयर फ्री और खूबसूरत नजर आएं।
 

 

बाॅडी :- 

  • शादी एक ऐसा मौका होता है जब लड़की खुद को क्लियोपेट्रा के अंदाज में देखना चाहती है। वो चाहती है कि उसकी हर एक अदा में रेड कार्पेट पर वाॅल्क करता हुआ काॅन्पिफडेंस आएं। लेकिन यह काॅन्पिफडेंस तभी आ पाता है… जब मेकअप और फिगर दोनों परफेक्ट हों। बाॅडी को सही शेप देने के लिए जंक फूड को अवाॅइड करने की कोशिश करें और पौष्टिक आहार जैसे-दूध्, दही, पफल, हरी-सब्जियां , मेवा, दालें व अंकुरित अनाज का ज्यादा से ज्यादा सेवन करें।
  • जहां एक तरफ शादी की शाॅपिंग के लिए मन उत्साहित होता है तो वहीं इन तैयारियों के चलते बाॅडी थक कर चूर भी हो जाती है। दिनभर कड़ी धूप में बाहर निकलने के कारण टैनिंग हो जाना भी पूर्णत संभव है, ऐसे में बाॅडी को टैन प्रफी व रिलैक्स करने के लिए बाॅडी स्क्रब और बाॅडी पाॅलिशिंग करवाना अच्छा रहता है। इससे त्वचा की मृत कोशिकएं हटती हैं साथ ही टैनिंग भी रिमूव होती है, जिससे त्वचा में कोमलता व निखार आता है। इसके अलावा मसाज से आप स्ट्रेस प्रफी भी महसूस करती हैं। इसे महीने में कम से कम दो बार करवाएं, लेकिन अगर आपकी बाॅडी पर टैनिंग ज्यादा है तो 4 बार भी करवा सकती हैं। 

 

  • शादी तक अपने रोम-रोम में सुगंध् का एहसास जगाने के लिए हर दो हफ्रतों में अरोमैटिक आॅयल से मसाज करवा सकती हैं। ये न सिपर्फ आपकी बाॅडी बल्कि दिमाग को भी रिलैक्स करता है।
  • बाॅडी की रंगत को एक-समान करने के लिए ब्लीच जरूर करवाएं। कोशिश करें कि चेहरे की तरह बाॅडी पर भी किसी माइल्ड ब्लीच का ही इस्तेमाल करें, जिससे स्किन में निखार के साथ-साथ सौम्यता भी बनी रहे। वैसे तो आप ब्लीच आवश्यकता अनुसार कभी भी करवा सकती हैं लेकिन शादी से 2 से 3 दिन पहले इसे जरूर करवाएं।
  • फुल बाॅडी पर रेशम सा एहसास जगाने के लिए चाॅकलेट वैक्स करवा सकती हैं।चाॅकलेट के अंदर स्किन सूदिंग तत्व पाए जाते हैं, जो बाॅडी को रिलैक्स करते हैं। इसके अलावा चाॅकलेट का अरोमा बहुत ही आकर्षक होता है, जो आपको विशेष आनंद की अनुभूति करवाता है।
  • वैसे बेहतर यही होगा कि आप इन अनचाहे बालों की रिमूव करने के लिए पल्स लाइट ट्रीटमेंट का सहारा लें। ये एक पर्मानेंट, आसान, सुरक्षित और स्किन प्रेंफडली ट्रीटमेंट है, जिससे शरीर के किसी भी हिस्से जैसे-नाक, अपरलिप्स, चिन, कान, आर्म्स, पांव और बिकनी लाइन के हेयर्स आसानी से रिमूव हो जाते हैं और आपका रेशम सी त्वचा पाने का ख्वाब सच हो जाता है।बाॅडी के लिए बताए गए इन सभी ट्रीटमेंट्स को लेते वक्त एक बात का खास ख्याल रखें। कभी भी बाॅडी वैक्स, बाॅडी स्क्रब और ब्लीच को साथ-साथ एक ही दिन में न करवाएं, इन तीनों के बीच कम से कम एक दिन का अंतर जरूर रखें।

हाथ व पांव की देखभाल :- 

  • शादी के कई समारेाह जैसे-इंगेजमेंट, मेंहंदी आदि में आपके हाथ व पांव आकष्र् ाण का केंद्र होते हैं इसलिए मैनीक्योर व पैडीक्योर हर पंद्रह दिन में करवाती रहें। ऐसाकरने से आपके हाथ व पांव का रंग तो निखरेगा ही साथ ही वो साॅफ्रट भी हो जाएंगे और मेंहंदी का भी रंग खिल कर आएगा।
  • सगाई व मेंहंदी… हाथों में हाथ थामने के मौके होते हैं। ऐसे में अपने हाथों को और भी ज्यादा खूबसूरत व कोमल बनाने के लिए मैनीक्योर के साथ-साथ पैराफीन वैक्स भी जरूर लगवाएं, जिससे आपकी त्वचा को भीतर तक पोषण मिले।
 

 

  • हर कार्यक्रम में अपनी ड्रेस से मैचिंग नेल आर्ट करवा सकती हैं लेकिन यदि नाखून छोटे हैं तो पहले नेल एक्सटेंशन करवा लें। कुछ घंटों में नाखूनों को बढ़ाने की प्रक्रिया है और उन सभी लोगों के लिए वरदान है, जिनके नाखून बढ़ते नहीं या पिफर जल्दी-जल्दी टूट जाते हैं। नेल एक्सटेंशन किए गए नाखून लगभग एक महीने यानी आपके हनीमून तक अपनी शेप में बरकरार रहते हैं और इसे करवा कर नेल आर्ट करवाने से हाथ ज्यादा खूबसूरत दिखते हैं ।
  • रोज-रोज नेल पेंट लगाने के झंझट से बचने के लिए किसी अच्छे सैलून में जाकर सेमी पर्मानेंट नेल पेंट और नेल आर्ट बनवा सकती हैं। इसे एक बार करवा कर आप लगभग एक महीने यानी अपने हनीमून तक अपने नाखूनों को खूबसूरत दिखा सकती हैं।

हेयर केयर :-

  • अब वक्त है अपने बालों को पैंपर करने का… स्वस्थ व चमकदार बाल पूरे रूप पर चार-चांद लगाते हैं। इनकी चमक को बरकरार रखने के लिए हर हफ्रते हेड मसाज करवाएं। इसमें यूज होने वाले आॅयल से बालों को पोषण मिलेगा साथ ही मसाज स्ट्रोक्स से आप रिलैक्स भी होंगी।
  • आज की इस फास्ट लाइफ में बालों का डैमेज हो जाना आम बात है, ऐसे में आप हेयर स्पा का पैकेज जरूर ले लें। इसके अंतर्गत आपके बालों को समय-समय पर हेयर स्पा दिया जाएगा। इससे शादी तक आपके बालों में शाइन आ जाएगी, साथ ही स्पा में यूज होने वाले प्रोडक्ट्स से बालों को पोषण मिलेगा और वो स्वस्थ भी हो जाएंगे।                               
  • अपने लुक को पूर्णतया बदलने के लिए हेयर कलर भी करवा सकती हैं, इससे आपका लुक गॉर्जियस नजर आएगा। लेकिन ध्यान रहे कि हेयर कलर आपकी स्किन व आंखों के कलर के मुताबिक हो क्येांकि अपने स्किन टोन के मुताबिक हेयर कलर करवाने पर ही आप अपने रूप को बदल सकती हैं।