दही फेस मास्क
दही में लैक्टिक ऐसिड होता है, जो एक्स्फ़ॉलिएंट की तरह काम करता है। ये आपकी त्वचा से मृत कोशिकाओं को हटाता है और त्वचा के पोर्स में कसाव लाता है। इस फेस मास्क के लिए केवल सादा दही लें। इसे अपने चेहेर पर 20 मिनट तक लगे रहने दें। इसके बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें। आप चाहें तो दही में स्ट्रॉबेरीज़ मैश कर चेहरे पर लगा सकती हैं।
खीरा और ऐलो वेरा का मास्क
ऐलो वेरा गर्मियों के मौसम में त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है।. इसमें खीरा मिलाने से यह आपके त्वचा को ताज़गी पहुंचाती है। इस फेस मास्क के लिए खीरे के कुछ टुकड़ों और दो टेबलस्पून एलोवेरा जेल को ब्लेंड करें। इससे अपने चेहरे की मालिश करें और फिर उसके बाद अपने चेहरे को धो लें।
शहद का मास्क
शहद जहां सेहत के लिए अच्छा होता है, वहीं फेस मास्क के लिए भी अच्छा होता है। इस फेस मास्क के लिए एक टेबलस्पून कच्चे शहद में दो-तीन बूंद नींबू का रस या लेमन एसेंशियल ऑइल मिलाएं। इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के बाद हल्के गर्म वॉशक्लोद का इस्तेमाल करते हुए इसे त्वचा से हटा दें।
दूध का मास्क
मिल्क पाउडर भी चेहरे पर ग्लो लाने का काम करता है।इस फेस मास्क के लिए मिल्क पाउडर में थोड़ा-सा पानी मिला कर पेस्ट बनाए और चेहरे पर लगाएं। आपको तरोताजा और फेस पर अलग से ग्लो देखने को मिलेगा।
केले का मास्क
केला त्वचा में केवल कसाव ही नहीं लाता यह साथ ही आपके चेहरे पर चमक भी लाता है। यह ऐस्ट्रिन्जेंट की तरह काम करता है और चेहरे पर आने वाली झुर्रियों को कम करता है। फेस मास्क के लिए पके हुए केले को अच्छी तरह मैश करें और सीधे ही अपने चेहरे पर लगाएं। लगभग 15 से 20 मिनट बाद चेहरा धो लें।
ये भी पढ़ें
चेहरे को गोरा बनाएं ‘केले के छिलके’ से
DIY: झुर्रियों और गलोइंग स्किन के लिए बनाएं होममेड नाइट क्रीम
इस रेमेडी से झाई, झुर्रियाँ और चेहरे के फेट को करें कम
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
