पहला चरण

क्लींजिगं : चेहरे पर जमा मैल को साफ करने के लिए साबुन का प्रयोग तो ठीक है, परंतु इससे मेकअप पूरी तरह नहीं उतरता। अतः साबुन की बजाय क्लींजिंग क्रीम या फेसवाॅश का प्रयोग करें। तो ज्यादा ठीक रहेगा। मार्केट में अनेक सौंदर्य प्रसाधन कंपनियों के क्लींजिगं जेल, क्रीम इत्यादि मिल जाएंगें जो आपकी त्वचा पर सूट करें, आप उसका चयन कर सकती है।

सफाई का तरीका : सबसे पहले हल्के ठंडे पानी से चेहरा साफ करें, फिर रूई के फाहेपर क्लींजिंग क्रीम लगाकर चेहरे की सफाई करिए।

दूसरा चरण

टोनिंग : क्लींजिंग के बाद फेशियल टोनर का इस्तेमाल जरूरी है , क्योंकि इससे त्वचा पर मौजूद अतिरिक्त चिकनाई खत्म हो जाती है। यह खुले हुए रोमछिद्रों को भी बंद करता है। बाजार में अनेक प्रकार के टोनर मौजूद हैं। आप अपनी त्वचा के अनुरूप टोनर का चयन करें। हालांकि जिसकी त्वचा अत्यधिक शुष्क है, उसे टोनर का प्रयोग कम करना चाहिए।

तरीका : रूई के फाहे को टोनर में भिगोकर उसे चेहरे पर लगाएं। फिर साफ रूई से पोछ दें। इससे त्वचा की पर्याप्त सफाई हो जाती है।

तीसरा चरण

माॅयश्चराइजिंग : तैलीय त्वचा को छोड़कर सभी प्रकार की त्वचा के लिए माॅयश्चराइजर की जरूरत होती है। हालांकि बाजार में अलग-अलग प्रकार की त्वचा के लिए अलग-अलग त्वचा शुष्क है तोतेल युक्त माॅयश्चराइजर का प्रयोग करेंऔर यदि त्वचा तैलीय है तो वाटर बेस्ड या आॅयल फ्री क्रीम का प्रयोग करना चाहिए।यदि आपकी त्वचा संवेदनशील है तब आपको परफ्यूम या किसी ऐसे पदार्थ युक्त माॅयश्चराइजर का प्रयोग नहीं करना चाहिए जिसमें रसायन हो। हर्बल माॅयश्चराइजर का प्रयोग करें।

तरीका : माॅयश्चराइजर का प्रयाग चेहरे में नीचे से ऊपर की ओर करें, इसके अलावा पूरे शरीर पर माॅइश्चराइजर का  प्रयोग कर आप स्निग्धता कायम रख सकती हैं।

चौथा चरण

सनस्क्रीन :
यह सबसे महत्वपूर्ण पहल है। धूप की हानिकारक किरणों से बचाव के लिए आप नियमित सनस्क्रीन लोशन का प्रयोग करें।

तरीकाः धूप में जाते समय छाते का प्रयोग करें। बाजुओं पर स्लीव्स पहन कर बाहर निकलें।