बालों की ग्रोथ के लिए पेपरमिंट ऑयल मिनो‍क्सिडिल ऑयल से बेहतर है, जानें क्‍यों: Peppermint Oil for Hair
Peppermint Oil for Hair Growth Credit: Istock

Peppermint Oil for Hair: बालों की बेहतर ग्रोथ के लिए, ड्रायनेस कम करने के लिए और अच्‍छी देखभाल के लिए कौन सा तेल फायदेमंद होता है… ये सवाल शायद हम सब को परेशान करता है। कोई कोकोनट ऑयल लगाने की सलाह देता है तो कोई ऑलिव ऑयल। लेकिन वास्‍तव में बालों को खूबसूरत और घना बनाने में पेपरमिंट ऑयल और मिनोक्सिडिल ऑयल को महत्‍वपूर्ण माना जाता है। पेपरमिंट ऑयल पेपरमिंट के पौधे (मेंथा पिपेरीटा) से निकाला जाता है, जो अपनी तरोताजा सुगंध और संभावित हेयर बेनिफि‍ट्स के लिए विख्‍यात है। वहीं दूसरी ओर मिनोक्सिडिल ऑयल एफडीए द्वारा अप्रूव्‍ड एक दवा है, जो विशेषरूप से बालों को झड़ने से रोकने में उपयोगी है। पेपरमिंट ऑयल और मिनोक्सिडिल वैसे तो दोनों ही बालों के बेहतर विकास में प्रमुख भूमिका निभाते हैं, लेकिन पेपरमिंट में मौजूद कंपोनेट्ए आपके बालों के लिए अधिक प्रभावशाली माना जाता है। तो चलिए जानते हैं पेपरमिंट ऑयल मिनोक्सिडिल ऑयल से क्‍यों बेहतर है।

हार्मोन एक्टिविटी में सुधार

Peppermint Oil for Hair
Peppermint Oil for Hair-Improve hormone activity

पेपरमिंट ऑयल में एल्‍कलाइन फॉस्‍फेट नामक एंजाइम होता है जो बालों के विकास को बढ़ाकर हार्मोन एक्टिविटी में सुधार कर सकता है। इस तेल के नियमित उपयोग से बालों को मजबूती मिलती है साथ ही ग्रोथ भी पहले की अपेक्षा बढ़ जाती है।

बेहतर रिजल्‍ट

बालों के विकास के लिए पेपरमिंट एसेंसियल ऑयल और मिनोक्सिडिल की तुलना में अधिक प्रभावशाली माना जाता है। पेपरमिंट ऑयल का उपयोग करके बाल तेजी से बढ़ते हैं और घने हो सकते हैं। पेपरमिंट ऑयल स्‍कैल्‍प को आराम पहुंचाता है और नए बालों की ग्रोथ को प्रमोट करता है। माना जाता है कि पेपरमिंट ऑयल का 4 हफ्ते उपयोग करके बालों की ग्रोथ में सुधार महसूस किया जा सकता है।

Read More : लंबे बालों की केयर के लिए फॉलो करें ये बेहद आसान हेयर केयर रूटीन: Hair Care Routine

नो साइड इफेक्‍ट्स

पेपरमिंट ऑयल का उपयोग किसी भी उम्र और स्थिति में किया जा सकता है। वहीं टॉपिकल मिनोक्सिडिल बालों की ग्रोथ में योगदान तो देता है लेकिन इसके कुछ नकारात्‍मक प्रभाव भी हो सकते हैं। मिनोक्सिडिल ऑयल का प्रयोग करके त्‍वचा में जलन, कॉन्‍टैक्‍ट डर्मेटाइटिस, खुजली और पपड़ी उत्‍पन्‍न हो सकती है। इसके अलावा इससे एलर्जिक रिएक्‍शन भी हो सकता है।

स्‍कैल्‍प को आराम

पेपरमिंट एसेंसियल ऑयल की फ्रेश खुशबू आपके मूड और मेंटल हेल्‍थ पर सकारात्‍मक प्रभाव डाल सकती है। इस ऑयल का इस्‍तेमाल अरोमा थेरेपी के लिए भी किया जाता है। इसके नियमित प्रयोग से स्‍कैल्‍प को ताजगी और आराम मिलता है। ये सिरदर्द और बदन दर्द में भी फायदेमंद हो सकता है।

क्‍यों पेपरमिंट ऑयल मिनोक्सिडिल ऑयल से है बेहतर

बालों के लिए बेहतर पेपरमिंट ऑयल
Peppermint Oil for Hair-Why is peppermint oil better than minoxidil oil

पेपरमिंट ऑयल कई मामलों में मिनोक्सिडिल ऑयल से बेहतर है। ये बालों के विकास के साथ व्‍यक्ति के मेंटल हेल्‍थ में भी सहायक योगदान दे सकता है। वहीं मिनोक्सिडिल ऑयल बालों के विकास के लिए अच्‍छा माना जाता है लेकिन इसका उपयोग लंबे समय तक करने से स्किन एलर्जी की समस्‍या हो सकती है। साथ ही ये बालों के रिग्रोथ के लिए कम असरदार माना जाता है। इसलिए एक्‍सपर्ट पेपरमिंट ऑयल लगाने की सलाह देते हैं। पेपरमिंट ऑयल का उपयोग डाय‍रेक्‍ट स्‍कैल्‍प पर करने की बजाय कोकोनट और ऑलिव ऑयल में मिलाकर किया जा सकता है। हालांकि इसे डायरेक्‍ट भी स्‍कैल्‍प पर अप्‍लाई किया जा सकता है।