Makeup Tips: मेकअप करना किसको पसंद नहीं होता है। मेकअप में कई स्टेप्स होते हैं और कुछ महिलाएं एक आधे स्टेप को बिल्कुल भी ढंग से नहीं कर पाती है तो कुछ पार्ट हमारे मन पसंद भी होते हैं। कई बार जल्द बाजी में हम मेकअप करते समय काफी गलती कर देती हैं जिससे बाद में मेकअप काफी केकी और भद्दा दिखने लगता है। अगर आप यह गलती कर चुकी हैं तो चिंता न करें क्योंकि आपको दुबारा चेहरा साफ करके मेकअप करने की कोई जरूरत नहीं है। आपको केवल निम्न आसान टिप्स की मदद से अपना मेकअप फिक्स कर लेना है।
डार्क पैच से पाएं राहत

अगर मेकअप करने के बाद भी कहीं कहीं पर डार्क पैच या काले धब्बे दिखाई दे रहे हैं तो अपना थोड़ा सा फाउंडेशन लें और उसमें पीच या थोड़े हल्के लाल रंग का आई शैडो मिक्स कर दें। इससे आपके सारे दाग धब्बे काफी अच्छे से कवर हो सकते हैं।
जब फाउंडेशन में न बचा हो

अगर आपका अचानक से फाउंडेशन खत्म हो जाता है तो आपको भाग कर बाजार जाने की कोई जरूरत नहीं है। आपको केवल अपना कंसीलर लेना है और उसमें थोड़ा सा मॉइश्चराइजर मिक्स कर लें। इसे अच्छे से मिक्स करके चेहरे पर फाउंडेशन की तरह लगा लें।
अब नहीं फैलेगा आपका काजल

अगर आपको भी काजल फैलने की बहुत दिक्कत रहती है तो काजल अप्लाई करने के बाद उसके ऊपर ब्राउन आई शैडो की एक लेयर लगा लें। आईशैडो की मदद से काजल बिल्कुल लॉक हो जाता है जिसकी मदद से वह फैलने से बच सकता है।
सूखे हुए आई लाइनर से इस प्रकार लें काम

अगर आपका लाइनर पूरी तरह से ड्राई हो गया है तो उसे बल्ब या फिर ट्यूब के काफी नजदीक रख दें। ऐसा करने से गर्मी के कारण उसमें लिक्विड फिर से फ्लो करना शुरू कर देगा जिसकी मदद से आप आसानी से लाइनर लगा पाएंगी।
मस्कारा न हो तो क्या करें

अगर आप बिना मसकारे के ही अपनी पलकों में थोड़ा भार एड करना चाहती हैं तो आपको थोड़ी सी मात्रा में पेट्रोलियम जेली लेनी है और उसे अपनी आई लैशेस पर अप्लाई कर लें। इसे अच्छे से एवेनली फैला लें। इससे आपकी पलकें थोड़ी भारी भारी लगेंगी।
ऐसे पाएं स्मोकी लुक

अगर स्मोकी लुक क्रिएट करना काफी मुश्किल लगता है लेकिन इसे ही पाना चाहती हैं तो आपको कॉटन बड की मदद से काजल को फैला लेना है। इससे आपकी आंखें थोड़ी स्मोकी दिखेंगी। अब जो लिपस्टिक लगाना चाहती हैं उसे भी काजल में थोड़ा सा लगाएं और इयर बड की मदद से इसे अच्छे से फैला लें।
अगर पास न हो ब्लश तो करें यह

अगर आपके पास ब्लश नहीं है लेकिन गालों पर वह गुलाबी ग्लो पाना चाहती हैं तो आपको पिंक या हल्की लाल रंग की लिपस्टिक लेनी है और उसे थोड़ी थोड़ी मात्रा में गालों पर लगा कर तुरंत ब्लेंड कर लें। अगर लिक्विड लिपस्टिक है तो ब्लेंड करने में देरी जरा भी न लगाएं नहीं तो यह आपके गालों पर ही सूख सकती है।
अगर आई शैडो लेना भूल गई हों

अगर आपके पास आईशैडो नहीं है तो आपको ब्रोंजर या फिर किसी डार्क या न्यूड लिपस्टिक को अपनी आई शैडो की तरह प्रयोग करके उसे स्मज कर लेना है। इससे आपको बहुत ही अच्छा स्मोकी लुक मिल सकता है।
तो यह थी आपकी कुछ मेकअप मिस्टेक्स को फिक्स करने की हमारी छोटी सी कोशिश। अगर अब आपके पास कोई मेकअप प्रोडक्ट उपलब्ध नहीं भी होता है तो भी आपको पता है कि किस तरह से इस स्थिति से डील करना है।
