Microwave Tips: माइक्रोवेव ,ओवन उन उपकरणों में से है जिनका उपयोग हम अपने घरों में हर रोज करते हैं। माइक्रोवेव में खाने के पदार्थो को जल्दी और आसानी से गर्म किया जा सकता है जो कि हमारे लिए बहुत सुविधाजनक है। लेकिन माइक्रोवेव आपके घर में नुकसान पहुंचा सकता है या फिर आपके स्वास्थ को भी नुकसान पहुंचा सकता है। माइक्रोवेव ओवन को सुरक्षित रूप से उपयोग करने के लिए कुछ सुझावों का ध्यान रख सकते है।
पानी को गर्म करते समय सावधानी रखें

जब आप माइक्रोवेव ओवन में पानी या फिर तरल पदार्थों को गर्म करते है तो ज्यादा तापमान की वजह से वह उबल सकता है या फिर ज्यादा गर्म हो सकता है। इसको बहार निकालने के लिए अपने हाथो में ऐसा कुछ पहने जिससे हाथों को नुकसान होने से बचाया जा सके।
दरवाजा अच्छी तरह से बंद हुआ है या नहीं

माइक्रोवेव ,ओवन का दरवाजा अच्छी तरह से बंद करें क्योंकि अपनी सेफ्टी के लिए माइक्रोवेव ओवन को अच्छे से बंद करने की जरूरत है। अगर इसकी टर्नटेबल घूमती है और दरवाजा खुला रहता है और बाहर हवा निकालने वाला पंखा चलता है तो ऐसे में इसका उपयोग नही करना चाहिए। और इसके प्रोफेशनल मिस्त्री को बुलाकर इसको ठीक कराना चाहिए।
धातु की किसी भी वस्तु को माइक्रोवेव में ना रखें

इस प्रकार की जानकारी हमे होनी चाहिए कि धातु की किसी भी बर्तन को ओवन में रखने से उसमे आग लग सकती है। हमारा खाना भी खराब हो सकता है। या फिर आपका ओवन खराब हो सकता है। एल्युमिनियम फॉयल को ओवन में रखा जाता है तो उसमे आग लग जाती है।
प्लास्टिक और कांच के बर्तनों का ही प्रयोग करें

अगर माइक्रोवेव ओवन में गलत समान रखते है तो ओवन से निकलने वाली रे आपके ओवन को नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए जो भी सामान आप माइक्रोवेव में डाल रहे है वो सुरक्षित हो इसके लिए केवल कांच या प्लास्टिक के बर्तनों का ही प्रयोग करें।
सील बंद कंटेनरों को ओवन में न रखें

सील बंद वाले कंटेनरों को ओवन में पकाने से विस्फोट हो सकता है जिससे आपको चोट लग सकती है। ऐसा तब भी होता है जब आप खाने वाले पदार्थो को बिना छिलके निकाले रख देते है।
खाली होने पर ओवन का उपयोग ना करें

अगर आपके माइक्रोवेव, ओवन में कुछ नही रखा गया है तो निकलने वाली विकिरण मैग्नेट्रोन को खत्म कर सकती है या फिर उसमें आग लग सकती है। माइक्रोवेव ओवन में खाना गर्म करने से पहले इसको गरम करने की आवश्यकता नहीं होती। इसलिए इसकी सुरक्षा के लिए इसका उपयोग करने से पहले इसमें कुछ रखना चाहिए।
पेसमेकर को प्रभावित नहीं करेगा

पहले के समय में इस बात की चिंता थी कि माइक्रोवेव ओवन से निकलने वाली विकिरण इलेक्ट्रॉनिक कार्डियक पेसमेकरों में नुकसान पहुंचा सकती है। इस प्रकार की समस्या का आज के समय बहुत ध्यान रखा गया है लेकिन फिर भी यह आपकी स्वास्थ को खराब कर सकती है। अगर आपको लगता है कि आपकी धड़कन तेज होती है या फिर आपको चक्कर आने लग जाए तो ओवन को बंद कर दें और उसके स्विच को निकाल दें।
खाना गर्म करते समय अपने माइक्रोवेव पर नजर रखना न भूलें
माइक्रोवेव में खाना गर्म करने में ज्यादा समय नहीं लगता लेकिन दूसरे उपकरण में ज्यादा समय लग सकता है इसलिए आपको इसका ध्यान रखना चाहिए और ज्यादा समय तक इससे दूर ना जाए। ज्यादा जरुरी होने पर मिंट्स का उपयोग कर सकते है। अपने ओवन का अच्छी तरह से उपयोग कर उसको सुरक्षित रख सकते है।
इन सभी सुरक्षा टिप्स का प्रयोग माइक्रोवेव ओवन का प्रयोग करते समय जरूर ध्यान रखना चाहिए।