फास्ट वर्किंग लाइफ में सगन जैसी रस्में शादी से चंद दिन पहले ही निभाई जाती हैं इसलिए जाहिर है कि आप प्री-ब्राइडल के तरह.. फेशियल, ब्लीच, पैडीक्योर, मैनीक्योर और बाॅडी पाॅलिशिंग जैसी सर्विस तो नियमित रूप से ले ही रही होंगी। इस दिन तो बस आपको जरूरत होती है… मेकअप टिप्स को अपने जेहन में रखने की।

  • इस दिन तक लड़की कुंवारी ही होती है… ऐसे में चेहरे पर शोख उम्र का लवण्य दिखना लाजमी है। इसे बरकरार रखने के लिए बेस व ब्लशर लाइट ही यूज कीजिए।
  • आंखों पर अपनी ड्रेस से मैंचिंग या कांप्लिमेटिंग आईशैडो लगाएं।मैटेलिक हाईलाइटर का प्रयोग करके आंखों पर ब्लैक कलर का लाइनर लगा लें। यदि आप मल्टीशेड का लहंगा व साड़ी पहन रही हैं तो मल्टीपल आईशेड्स के साथ-साथ कलरफुल लाइनर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।आई-मेकअप के लिए ग्लिटर बेस्ड प्रोडक्ट्स का नहीं बल्कि शिमर बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें क्योंकि ग्लिटर के इस्तेमाल से उम्र ज्यादा रिफ्रलैक्ट होती है।
  • पलकों पर आर्टिफिशियल लैशेज जरूर लगवाएं। इन लैशेज के साथ मिलाने के लिए उन्हें कर्लर से कर्ल कर लें और लांग लैस मस्कारा का सिंगल कोट लगाएं। आंखों में काजल लगाकर आप अपना आई-मेकअप फाइनल कर सकती हैं। 

            

  • बिंदी यदि लगाना चाहें तो केवल स्वरोस्की जड़ित छोटी या पतली लंबी बिंदी लगा सकती हैं। 
  • होंठों पर लाइट कलर की लांग-स्टे लिपस्टिक लगा लें। ये कई घंटो तक होठों पर टिकी रहती है। इसके सूखने के बाद कलर लिपग्लाॅस की कोट लगाएं।
  • हाथों की खूबसूरती के लिए उस दिन के ड्रेस से मैंचिंग नेल आर्ट करवा लें। यदि नाखून छोटे हैं तो पहले नेल एक्सटेंशन या फिर आर्टिफिशियल नेल्स जरूर लगवाएं। उसके बाद ही नेल आर्ट करवाएं, तभी आर्ट उभर कर आएगी।
  • बालों को मनचाहा स्टाइल जैसे-स्ट्रेटनिंग, कर्लिंग या ब्लो ड्रायर करवाकर खुला छोड़ सकती हैं। कई बार इस तरह के कार्यक्रम में फोटोग्राफी करते वक्त लड़की के चेहरे व आंखों पर बाल आगे आ जाते हैं, जिससे फोटो खराब भी आ सकती है इसलिए अगर बालों को फ्रंट से साइड-पार्टिंग या बिना पार्टिंग के टक कर लेंगी तो ज्यादा अच्छा रहेगा। चाहें तो फ्रंट से फ्रेंच चोटी बनाकर भी बाल खुले छोड़ सकती हैं।