• चेहरे पर स्किन टोन से मैच करता बेस लगाया जाता है।

  • इस ट्रैडीशन में आई-मेकअप बिल्कुल लहंगे से मैचिंग किया जाता है, ऐसे में आईशैडो अपनी ड्रेस से मैचिंग ही यूज करें। आंखों के अंदर काजल काफी गहरा लगाया जाता है।

  • ग्लाॅसी लिप्स पर नथ के चिपकने का डर बना रहता है, लेकिन क्योंकि बंगाली दुल्हन ज्यादातर नथ नहीं पहनती इसलिए लिपस्टिक के ऊपर खूब सारा ग्लाॅस लगाया जा सकता है।

  • फेस पर चमक लाने के लिए माथे के बीचों-बीच एक बड़ी सी स्टोन जड़ित बिंदी लगाई जाती है और उसके दोनों तरफ हाथों से बनाई गई चंदन की सफेद बिंदिया बनाई जाती है और उन्हें हाईलाइट करने के लिए सिल्वर और रेड शेड के स्टोन का इस्तेमाल किया जाता है।

  • बालों को जूड़ा बनाकर या फिर खुला भी छोड़ सकती हैं, बस आगे के बालों को टक कर लें और ऊपर से खूबसूरत-सी हेयर एक्सेसरीज लगाएं।

ये भी पढ़े :-

सगन मेकअप

ख़ास लम्हों की तैयारी, छोटी सी मेकअप किट में