hairstyles for weddings and parties
hairstyles for weddings and parties

Hairstyle for Wedding Party: शादी के हर फंक्शन में आप अलग-अलग ड्रेसेज पहनेंगी, फिर हेयर स्टाइल भी तो अलग होना चाहिए। शादी और  पार्टी में बनाने के लिए यहां कुछ लेटेस्ट हेयरस्टाइल दिए जा रहे हैं।

Also read: शादी या फंक्शन के लिए स्टाइल कर सकते हैं डोला सिल्क साड़ी: Dola Silk Sarees

आजकल हेयर बन और गजरा रबरबैंड मिलते हैं, जिनसे आप इस लुक को पा सकती हैं। यह छोटे बाल वाले भी आजमा सकते हैं। लहंगा या साड़ी के साथ यह हेयर स्टाइल बना सकती हैं।

सामान्य चोटी करें और ऊपर से लेस बांध लें। अंत में गजरा भी, यह लुक साड़ी और लहंगे के साथ खिलेगा। अपने वेडिंग डे पर यह हेयर स्टाइल बना सकती हैं।

hairstyles for weddings and parties
hairstyles for weddings and parties

बालों पर क्लचर लगाने की जगह आप हाफ अपडू वाली हेयरस्टाइल बना सकती हैं। यह इंडियन और वेस्टर्न ड्रेसेज पर अच्छी लगेगी। छोटे बीड्स या पिन लगाने से खूबसूरती निखर आएगी।

सिम्पल जूड़ा बनाएं और उसके एक ओर फ्लोरल क्लिप्स लगा लें। यह साड़ी और लहंगे के साथ परफेक्ट तरीके से मैच कर जाएगा। इसमें मल्टीकलर्स वाले फ्लोरल क्लिप्स भी आते हैं।

इसके लिए आपको बालों को मेसी लुक देने के बाद बन बनाना है। फिर अंत में गजरा लगाएं। आप चाहें तो आॢटफिशियल की जगह असली गजरे भी लगा सकती हैं।

hairstyles for weddings and parties
hairstyles for weddings and parties

अगर आपके बाल लंबे हैं तो आप इस तरह का हेयर स्टाइल बना सकती हैं। इसमें आप बटरफ्लाई क्लिप के साथ फ्लोरल गजरा भी लगा सकती हैं।

लंबे बालों पर हाफ ब्रेड खूबसूरत दिखती है। इसके लिए सामने के दोनों ओर से बाल लेकर लूज चोटी बनाएं और फ्लोरल क्लिप लगा लें। यह आपके बालों को हैवी लुक देगा।