How to use straightener on curly hair
How to use straightener on curly hair

घुंघराले बालों का सर्दियों में ऐसे रखें ध्यान: Curly Hair Care Tips

घुंघराले बाल वाली महिलाओं को ठंड में अपने बालों की विशेष देखभाल करनी पड़ती है।

Curly Hair Care Tips : घुंघराले बाल वाली लड़कियां बहुत प्यारी दिखती हैं। लेकिन जब उन से पूछो तो वे कहेंगी कि बहुत  मुश्किल है घुंघराले बालों की देखभाल करना। बात चाहे जो भी हो, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि घुंघराले बाल अनोखे होते हैं। हां, यह बात अलग है कि घुंघराले होने की वजह से इनकी देखभाल करना तनिक मुश्किल जरूर हो सकता है। अपनी घुंघराली प्रकृति के अनुसार बालों को मुलायम और सुरक्षित रखने के लिए स्कल्प से निकलने वाले प्राकृतिक तेल को ऊपर से नीचे पहुंचने में समय लग जाता है। यही वजह है कि घुंघराले बाल नमी कम होता है। आसान शब्दों में समझें तो घुंघराले बाल रुखे होते हैं। इसलिए घुंघराले बाल वाली महिलाओं को ठंड में अपने बालों की विशेष देखभाल करनी पड़ती है।

Also Read: मेकअप और हेयर स्टाइलिंग टिप्स से दिखें बॉलीवुड ब्राइड: Bridal Makeup Tips

Step 3: Do not apply shampoo directly
Pre – Shampoo

घुंघराले बाल वाली महिलाओं को शैंपू करने से पहले प्री- शैंपू करना चाहिए। प्री शैंपू प्रक्रिया बालों को कंडीशन करता है और बालों को सुलझाता भी है। बालों का रुखापन कम होता है। प्री शैंपू करने के लिए आप कंडीशनर या कंडीशनिंग तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। अपने बाल को कई हिस्सों में बांटने के बाद उंगली की मदद से कंडीशनर को सीधे बाल पर लगाएं। इस दौरान उलझे बाल को सुलझाती जाएं। करीब बीस मिनट तक लगे रहने दें। बेहतर होगा यदि आप ऊपर से एक शावर कैप पहन लें या तौलिया बांध लें। इससे बाल गरम होंगे और कंडीशनर और अच्छे से बाल में घुसेगा।

घुंघराले बाल अमूमन रूखे हो जाते हैं क्योंकि इनमें नमी की कमी रहती है। इससे बचने के लिए एलोवेरा जेल और नारियल तेल को बराबर मात्रा में मिलाकर मास्क तैयार कर लें। इस मास्क को सप्ताह में एक बार बाल पर लगाएं। आधे घंटे यूं ही रहने दें। इसके बाद ही बाल धोएं। आप चाहें तो बाल धोने से पांच मिनट पहले बाल की लंबाई पर सरसों तेल जरूर लगाएं। सरसों तेल बेहतरीन प्रीकंडीशनर है।

अपने बाल को ऊनी कपड़े की तरह समझिए। आप जिस तरह अपने ऊनी कपड़ों को डिटर्जेंट से नहीं धोती हैं, उसी तरह अपने घुंघराले बाल किसी भी शैंपू से मत धोइए। इसके लिए किसी नरम शैंपू या कम झाग वाले क्लींजिंग कंडीशनर का प्रयोग कीजिए। साथ ही स्कल्प से प्राकृतिक नमी और तेल को भी नहीं दूर करते हैं। शैंपू करने के दौरान अपने घुंघराले बाल को न तो रगड़ना चाहिए और न ही स्क्रब करना चाहिए। ऐसा करने से बाल अधिक उलझ जाएंगे।

hair less tangled
Conditioner makes our hair less tangled

शैंपू करने के बाद डीप हेयर कंडीशनर का प्रयोग जरूर करना चाहिए। घुंघराले बाल के लिए ग्लाइकोल, ग्लिसरीन या अच्छी गुणवत्ता वाले तेल युक्त हेयर कंडीशनर का प्रयोग करना चाहिए। यदि आपके बाल कमजोर हैं तो आपको सिल्क एमिनो एसिड्स या केराटिन युक्त प्रोटीन रीकंस्ट्रक्टर की आवश्यकता है। प्री शैंपू या शैंपू के दौरान बाल को हिस्सों में बांटने के बाद चौड़ी कंघी की मदद से कंडीशनर को हर हिस्से में बराबरी से लगने का मौका दीजिए। स्कल्प पर नमी की बहुत ज्यादा जरूरत नहीं पड़ती। दस- बीस मिनट के लिए बाल को प्लास्टिक टोपी या तौलिये के नीचे रहने दीजिए।

बाल पोंछने के लिए इस्तेमाल करने वाले तौलिये क्यूटिकल को रुखा कर देते हैं, जो फ्रिज में तब्दील हो जाते हैं। घुंघराले बाल को सही रखने और फ्रिज को हटाने के लिए माइक्रो- फाइबर तौलिये का प्रयोग करना चाहिए। यदि यह उपलब्ध न हो तो मुलायम सूती टी- शर्ट का इस्तेमाल करना चाहिए। यह अतिरिक्त नमी को सोंख लेता है। माइक्रो- फाइबर तौलिये या टी- शर्ट को फैलाकर रखिए। अब बाल को हौले से उस पर रखिए। तौलिये के किनारे को पकड़ कर मोड़ना शुरू कर दीजिए। जब आपके घुंघराले बाल तौलिये के अंदर सुरक्षित हों तो पीछे की ओर करके बांध लीजिए।

कंघी करते समय हड़बड़ी तो बिल्कुल नहीं करनी चाहिए। कंघी करते समय बाल को खींचना नहीं चाहिए। शैंपू के बाद बाल सुलझाते समय चौड़े दांत वाली कंघी का इस्तेमाल करें और धीरे- धीरे एक- एक करके बालों को सुलझाएं। जब बाल हल्के गीले हों तब भी कंडीशनर लगाने के बाद बाल सुलझा लेना चाहिए।


स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...