बदलते दौर में फैशन वर्ल्ड में भी तेजी से बदलाब देखने को मिल रहा है। आए दिन फैशन ट्रेंड बदल रहे हैं अब चाहे बात हमारे कपड़ो की हो या हमारे बदलते लुक्स की। ऐसा ही बदलाब देखने को मिल है बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण में। 

दीपिका पादुकोण ने अभी हाल ही में अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। जिसमें उनका अंदाज कुछ अलग देखने को मिला। जी हां, दरअसल तस्वीरों में देखने को मिला की दीपिका ने अपने बालों को न्यू लुक दे दिया है, वो कैसे? तो आपको बता दें दीपिका ने अपने लंबे बालों को कटवा कर शॉर्ट हेयरकट ले लिया है। 

दीपिका का यह लुक फैंस के लिए काफी नया है साथ ही दीपिका भी अपने इस नए हेयरकट में खूब जंच रही हैं। उनके इस स्टाइल को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। इतना ही नहीं दीपिका के पती यानी रणवीर सिंह को उनके इस लुक को देखकर फिदा हो गए हैं। 

जब रणवीर ने दीपिका की तस्वीर देखी तो वह अपने आप को तारीफ करने से रोक नहीं पाए और उन्होंने कमैंट कर लिखा ‘मार दो मुझे कोई’। वहीं इस कमैंट को देखकर फैंस को उनपर और प्यार आ रहा है। 

खैर बात करें दीपिका के हेयर कट की तो आप भी यह लुक पा सकती हैं। अपने आप को डिफरेंट लुक देने के लिए दीपिका का यह हेयरकट परफेक्ट है। 

यह भी पढ़ें –लंबे और मोटे बालों के लिए ऐसे करें अदरक का इस्तेमाल

आपको हमारे ब्यूटी टिप्स कैसे लगे? अपनी प्रतिक्रियाएं हमें जरूर भेजें। ब्यूटी-मेकअप से जुड़े टिप्स भी आप हमें ई-मेल कर सकते हैं-editor@grehlakshmi.com