अपने लुक को बनाना है स्टाइलिश तो ट्राई करें इस तरह के फ्रंट हेयरकट: Stylish Front Haircut
Stylish Front Haircut

लुक को बनाना है स्टाइलिश तो ट्राई करें इस तरह के फ्रंट हेयरकट : Stylish Haircut

अगर आप भी अलग-अलग कट को ट्राई करना पसंद करते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही अलग स्टाइल बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आपके बाल बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगेंगे।

Stylish Front Haircut: सभी लोग बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए अलग-अलग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, परंतु आज के समय में सब लोग हेयर कट भी जरूर करवाते हैं, क्योंकि इससे बालों की ग्रोथ और भी अच्छे तरीके से होती है। ऐसे में अगर आप कुछ स्टाइलिश लुक क्रिएट करने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आप इस बार इस तरीके के फ्रंट हेयरकट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्योंकि सभी प्रकार के हेयरकट अलग-अलग फेस के हिसाब से होते हैं जिस तरीके से आपका चेहरा होता है उसी तरीके से आपका हेयरकट भी अच्छा लगता है। अगर आप भी अलग-अलग कट को ट्राई करना पसंद करते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही अलग स्टाइल बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आपके बाल बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगेंगे।

Also read: साड़ी को करें नए तरीके ट्राई, स्टाइल दिखेगी परफेक्ट

माइक्रो बैंग शॉर्ट हेयर का करें इस्तेमाल

Stylish Front Haircut
micro bang short hair

अगर आपके बाल छोटे हैं और उनकी अच्छी तरीके से ग्रोथ नहीं हो रही है तो आप ऐसे में माइक्रो बैंग शॉर्ट हेयरकट का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह हेयरकट बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है। इस तरह के हेयर कट कर्ली और स्ट्रेट दोनों ही बालों पर ट्राई कर सकते हैं। इसमें आपके आगे के बालों को लेयर किया जाता है और पीछे के बालों को हल्का सा कट कर दिया जाता है। जिसकी वजह से आपके बाल एक बराबर हो जाते हैं। छोटे बालों के लिए आप इसे एक बार जरूर ट्राई करें।

कर्ली हेयर के लिए ट्राई करें लेयर कट

Layer cut for curly hair
Layer cut for curly hair

सबसे ज्यादा हेयर स्टाइल की और कट की दिक्कत कर्ली हेयर में ही आती है। ऐसा इसीलिए होता है क्योंकि बाल कर्ली होने की वजह से वह बहुत ही ज्यादा हैवी लगने लगते हैं और अजीब भी दिखाई देते हैं। ऐसे में अगर आप चाहे तो इसमें लेयर कट करवा सकते हैं। इसमें बालों की हर एक लेयर को कट किया जाता है जिसके जरिए अगर आप बाल ओपन भी रखते हैं तो छोटे से लेकर बड़ी हर लेयर आसानी से दिखाई दे सकती है। इसके लिए आप आगे के बालों से कट करवाना शुरू करें और पीछे तक लेयर करवाएं ताकि पीछे की बालों की लेंथ ज्यादा कम ना हो। इस हेयर स्टाइल को आप ओपन भी छोड़ सकते हैं यह खूबसूरत लगता है।

एक बार ट्राई करें वेवी हेयरकट

wavy haircut
wavy haircut

अगर आपके बाल बहुत ही बड़े हैं और स्ट्रेट भी है इसी के साथ आपके बालों की ग्रोथ भी अच्छी होती है तो वेवी लेयर हेयरकट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस कट के बाद आपके बालों में वॉल्यूम आ जाती है जिसकी वजह से आपके बाल बाउंसी और बहुत ही अच्छे दिखाई देते हैं। बड़े बालों में इस हेयरकट को एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए। इसके लिए आप आगे के बालों में लेयर कट का इस्तेमाल कर सकते हैं और पीछे के बालों में वेवी हेयरकट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस तरीके के हेयरकट एक बार आप जरूर ट्राई करें। इसके जरिए आपके बाल और भी ज्यादा खूबसूरत लग सकते हैं। इसके अलावा भी बहुत सारे हेयरकट होते हैं जिन्हें आप ट्राई कर सकते हैं और एक बेहतर लुक पा सकते हैं।