• सूखे आंवले के चूर्ण में पानी डालकर पेस्ट बनाएं और  सिर पर लेप लगाएं।  5-10 मिनट बाद बाल पानी से धो दें। ऐसा करने से बाल सफेद होना और गिरना बंद हो जाते हैं।

 

  • 1 चम्मच आंवले का चूर्ण पानी के साथ सोते समय लें। समय से पूर्व बाल सफेद होने और चेहरे की कांति नष्ट होने पर यह जादू-सा असर करता है।

 

  • पानी में काली मेंहदी घोलकर रात को बाल में लगाएं और सुबह सिर धो लें। इस तरह से  सारे बाल जड़ तक काले हो जायेंगे।

 

  • बालों के झड़ने या टूटने पर सिर में नींबू के रस में दो गुना नारियल का तेल मिलाकर अंगुलियों की अग्रिम पोरों से आहिस्ता-आहिस्ता बालों की जड़ों में मालिश करने से बाल झड़ने बन्द हो जायेंगे। साथ ही बाल मुलायम व रूसी मुक्त हो जायेंगे।

 

  •  रूसी से छुटकारा पाने के लिए रीठे का शैम्पू उतना ही कारगर है जितना कोई आधुनिक फार्मूले का शैम्पू। बाल टूटने पर बालों को रीठे से धोएं।  हर चौथे दिन बाल शैम्पू करें।

 

  • 100 ग्राम नारियल तेल  में 4 ग्राम कपूर मिलाकर शीशी में रख लें। दिन में 2 बार मालिश करें। एक बार स्नान के बाद जब बाल सूख जाएं,दूसरी मार रात में सोने से पहले । दूसरे दिन से रूसी में लाभ होता है।

 

  • बाल धोने से कम से कम आधा घंटा पहले एक नींबू का रस बालों में लगाएं। इसके बाद हल्के गर्म पानी से धोने से सिर धोएं। रूसी साफ हो जाती है। इसके अतिरिक्त 2-4 किलो पानी में नींबुओं का रस निचोड़कर एक सप्ताह तक प्रतिदिन बालों को अच्छी तरह धोएं तो जुएं नहीं रहेंगी।

 

  • प्याज को पीसकर उसका रस निकालें। रस को बालों पर लगाएं। इसे 3-4 घंटे लगा रहने दें। फिर बालों को साबुन से धो डालें। तीन दिन तक नियमित लगाने से जुंए मर जाती है।

 

  • कच्चे सीताफल का चूर्ण अथवा उनके बीज का चूर्ण रात में साते समय बालों में अच्छी तरह लगाकर उपर से कपड़े से बांध लें, फायदेमंद रहेगा।

 

  • शरीफे के बीज को पानी के साथ महीन पीस लें। इस लेप को बालों में लगाकर उपर से चारों ओर कपड़ा बांधकर रात-भर सो जाएं। सुबह तक सारी जुंए मर जाएंगी। फिर बाल धो डालें।