वर्क फ्रॉम होम करते हुए आप अपनी त्वचा और अपने बालों का विशेष रूप से ध्यान रख सकती हैं। आज हम आपको एक ऐसा नुस्खा बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अपने बालों की खूबसूरती को और ज्यादा निखार सकती  हैं।  जी हां हम बात कर रहे हैं घी से बालों की खूबसूरती बढ़ाने की। घी का इस्तेमाल जहां एक ओर खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है वहीं दूसरी तरफ  घी से त्वचा में भी निखार लाया जा सकता है। यही नहीं फटे होठों  की समस्या को भी घी के इस्तेमाल से दूर किया जा सकता है। त्वचा को निखारने वाला घी बालों  की खूबसूरती में भी चार चांद लगा सकता है। आइए आपको बताते हैं घी के बालों से जुड़े कुछ बेनिफिट्स के बारे में –

ड्राई बालों में चमक लाए 

घी एक प्राकृतिक कंडीशनर की तरह काम करता है। जो शुष्क, खुरदरे और घुंघराले बालों को स्वस्थ बना सकता है। घी से मसाज करने से बालों की जड़ें तो मजबूत होती ही हैं साथ ही बाल बेहद नरम और चिकने हो जाएंगे।

स्प्लिटएंडस ठीक करता है 

ड्राई और थिक बालों में स्प्लिट एंड्स की समस्या बहुत ज्यादा और बहुत जल्दी होने लगती है। ऐसे में घी के इस्तेमाल से स्प्लिटएंडस नहीं होते हैं। 

बालों को चमकदार बनाता है

घी बालों की बनावट में काफी सुधार करता है। यह बालों को  चिकनाई, अतिरिक्त चमक और सुंदर उछाल प्रदान करता है ताकि आप अपने बालोंी खूबसूरती और मजबूती पर ध्यान दे सकें। 

रूसी कम करता है 

घी से मसाज करने से बालों की स्कैल्प की डॉयनेस कम होती है जिससे बालों से रूसी ककी समस्या कम हो जाती है। 

हेयर फॉल कम करता है 

घी के इस्तेमाल से बालों की जड़ें मजबूत होती हैं जिससे हेयर फॉल की समस्या कम हो जाती है। हेयर फॉल कम करने के लिए बालों में घी को गुनगुना करके मसाज करें इसके एक घंटे बाद बाल धो लें।