Hair Straightener Effects
hair straightener side effects

Top 10 Hair Straightener : शादियों का सीजन हो या ऑफिस मीटिंग सलीखे से स्ट्रेट किए गए बाल आपकी पर्सनालिटी को बढ़ाने का काम करते हैं। अगर आप सैलून में जाकर अपने बाल स्ट्रेट करवाते हैं तो उसमें बहुत खर्च आता है। ऐसे में अगर आप घर पर ही बालों को स्ट्रेट कर लें तो आपका खर्च बच जायेगा। इसके लिए आपके पास अच्छा स्ट्रेटनर होना चाहिए और आज के टाइम में ये एक जरूरी ब्यूटी टूल भी है। एक अच्छा और बजट में हेयर स्ट्रेटनर कौनसा है? इस सवाल के लिए देखिए गृहलक्ष्मी की टॉप 10 सीरीज, जिसमें रेटिंग कर हम चुनते हैं आपके बेस्ट 10 ब्रांड के प्रोडक्ट्स।

Also read: गृहलक्ष्मी टॉप 10 हेयर ड्रायर: Top 10 Hair Dryer

10) बीब्लंट

ये एक हेयर स्ट्रेटनिंग ब्रश है जिसमें आपको अलग से बालों को ब्रश करने की जरूरत नहीं पड़ती है। अगर आपके बाल बहुत घुंघराले है तो भी यह आसानी से उन्हें स्ट्रेट कर सिल्की बना देता है। ये 4 अडजस्टेबले टेम्परेचर सेटिंग के साथ आता है। इसके ब्रिसल्स सिरेमिक-कोटेड हैं। इसके मॉडल Pro Insta की कीमत 3,999 रूपये है।

9) अगारो

Agaro Hair Straightener
Agaro Hair Straightener

ये एक 3 इन 1 टूल है, जो बालों को स्ट्रेट, कर्ल और क्रिम्पर करता है। इसका प्लेट केराटिन इन्फ्यूज्ड सिरेमिक कोटेड है, जो बालों को सिल्की स्मूद फिनिश देता है। इसके एक बटन से स्टाइलिंग सेटिंग को स्विच कर सकते हैं। ये जल्दी हीट होता है और इसका टेम्परेचर 200°C तक है। इसके मॉडल HS1119 की कीमत 2,199 रुपये है।

8) बेबीलिस

पार्टी रेडी होने के लिए ये हेयर स्ट्रेटनर एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। ये डायमंड सिरेमिक फ्लोटिंग प्लेट के साथ आता है जो आपके बालों में आसानी से फिसलता है। प्लेटों को बंद रखने के लिए इस स्ट्रेटनर में मजबूत लॉकिंग सिस्टम है। इसके मॉडल ST326E की कीमत 2,495 रूपये है।

7) अर्बन योग

Urban Yog Hair Straightener
Urban Yog Hair Straightener

इस हेयर स्ट्रेटनर में दो फंक्शन आते हैं जो आपको न केवल अपने बालों को सुलझाता है, बल्कि उन्हें एक बार में स्ट्रेट भी करता है। ये स्ट्रेटनर सभी टाइप के बालों के लिए उपयुक्त है। ये 60 मिनट में ऑटो कट हो जाता है। इसमें 5 टेम्परेचर कंट्रोल सिस्टम है। 1200 वॉट वाले इस स्ट्रेटनर की कीमत 2,999 रूपये है।

6) आईकोनिक

ये एक मिनी हेयर स्ट्रेटनर जिसको आप ट्रैवलिंग पर भी केरी कर सकते हैं। ये तेज़ी से गर्म होता है, 1 मिनट से भी कम समय में अपने स्टाइलिंग टेम्परेचर पर पहुंच जाता है। ये बालों में फ्रिज़ को कम करता है और शाइन को बढ़ाता है। इसमें सिरेमिक प्लेट्स है जो खास तौर पर बालों को डैमेज से बचाती है। इसके मॉडल Mini की कीमत 1,875 रुपये है।

5) नोवा

Nova Hair Straightener
Nova Hair Straightener

यह प्रो शाइन हेयर स्ट्रेटनर आपको सैलून जैसे स्मूथ और शाइन स्ट्रेट बाल देता है। ये स्ट्रेटनर सिरेमिक कोटिंग के साथ आता है। ये कुछ ही मिनटों में आपके गीले से सूखे और घुंघराले बालों को स्ट्रेट कर सुन्दर बनाता है। इसके मॉडल NHS 840 की कीमत 1,495 रूपये है।

4) क्रोमा

इस हेयर स्ट्रेटनर में एक्स्ट्रा-वाइड स्ट्रेटनिंग प्लेट्स हैं, जिससे आप एक बार में ज्यादा बालों को स्टाइल कर सकती हैं। इसकी प्लेट्स बालों में आसानी से फिसलती हैं, जिससे नुकसान कम होता है और बाल शायनी और हेल्दी दिखते हैं। ये सिर्फ 60 सेकंड के हीट-अप होकर इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाता है। इसके मॉडल CRSHW55HCA023352 की कीमत 1,500 रूपये है।

3) हैवेल्स

Havells  Hair Straightener
Top 10 Hair Straightener

वाइड प्लेट हेयर स्ट्रेटनर एक बार में भी बहुत सारे बालों को सीधा करता है। ये सभी तरह के बालों के लिए एक उपयुक्त स्ट्रेटनर है। इसमें आसानी से टेम्परेचर सेटिंग सिस्टम को ऑपरेट किया जा सकता है। इसके मॉडल HS4121 की कीमत 1,995 रूपये है।

2) वेगा

सिरेमिक कोटेड प्लेट्स और क्विक हीट-अप के साथ ये हेयर स्ट्रेटनर आपके लिए बेस्ट प्रोडक्ट है। इसका अधिकतम स्टाइलिंग टेम्परेचर 210 °C है, जो जल्दी आपको स्लीक और स्ट्रेट बाल देता है। इसके मॉडल Adore की कीमत 1,199 रूपये है।

1) फिलिप्स

Philips Hair Straightener
Philips Hair Straightener

ये हेयर स्ट्राइटेनेर केराशाइन टाइटेनियम प्लेट्स के साथ आता है, जो काम समय में ही आपके बालों को स्टाइल करता है। इसके इस्तेमाल के बाद बाल शाइनी नजर आते हैं। इस स्ट्राइटेनेर में 190°C और 210°C दो टेम्परेचर सेटिंग हैं। इसके मॉडल BHS336 की कीमत 2,495 रुपये है।

वर्तमान में गृहलक्ष्मी पत्रिका में सब एडिटर और एंकर पत्रकारिता में 7 वर्ष का अनुभव. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी दैनिक अखबार में इंटर्न के तौर पर की. पंजाब केसरी की न्यूज़ वेबसाइट में बतौर न्यूज़ राइटर 5 सालों तक काम किया. किताबों की शौक़ीन...