do gel nails cause cancer
do gel nails cause cancer

Overview:

जेल मैनीक्योर और नेल एक्सटेंशन आपके नाखूनों को नया रूप रंग तो देते हैं, लेकिन साथ ही इन्हें रूखा व डैमेज भी कर देते हैं। जिससे कई परेशानियां पैदा हो सकती हैं।

Nail Extension Effect: नेल एक्सटेंशन या जेल मैनीक्योर इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। हर महिला और युवती स्टाइलिश दिखने के लिए इस ट्रेंड को फॉलो कर रही है। लेकिन अगर आप भी नेल एक्सटेंशन या जेल मैनीक्योर करवाने की शौकीन तो संभल जाइए। क्योंकि यह शौक जानलेवा भी हो सकता है।

लंबी है नुकसान की लिस्ट

Easy Ways to Remove Gel Nail Extensions
Easy Ways to Remove Gel Nail Extensions

दरअसल, जेल मैनीक्योर और नेल एक्सटेंशन आपके नाखूनों को नया रूप रंग तो देते हैं, लेकिन साथ ही इन्हें रूखा व डैमेज भी कर देते हैं। जिससे कई परेशानियां पैदा हो सकती हैं। नाखूनों पर हमेशा भारी भरकम नेल पॉलिश और अन्य केमिकल लगाने से नाखूनों को नुकसान होता है। वहीं इस पूरी प्रक्रिया में यूवी लैंप का उपयोग किया जाता है, जो बहुत खतरनाक है। हर दो वीक में इन एक्सटेंशन और मैनीक्योर को संभालना पड़ता है, जिससे नाखूनों की नेचुरल परत को नुकसान होता है। सामान्य नेल पॉलिश कुछ दिन या हफ्तों में अपने आप उतर जाती है। लेकिन जेल पॉलिश लंबे समय तक नाखूनों पर रहती है, जो कई प्रकार के इंफेक्शन का कारण बन सकता है।

स्टडी में सामने आया डरावना सच

सैन डिएगो की कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के एक अध्ययन में इस नेल ट्रेंड को लेकर एक डरा देने वाली बात सामने आई है। शोधकर्ताओं का कहना है कि यूवी लैंप से निकलने वाले विकिरणों से मानव कोशिकाओं में कैंसर पैदा होने का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में बार-बार नेल एक्सटेंशन या जेल मैनीक्योर करने से बचना चाहिए। यह जानलेवा हो सकता है। शोधकर्ताओं ने पाया कि ऐसी मशीनों का नाखूनों पर लगातार इस्तेमाल बेहद नुकसानदेह हो सकता है। इतना ही नहीं लगातार केमिकल के उपयोग से लोगों के नाखून कमजोर होकर टूटने लगते हैं, क्योंकि उन्हें ठीक से सांस नहीं मिल पाती है। फंगल और बैक्टीरियल संक्रमण का खतरा रहता है।

इन्हें हटाना भी है जोखिम भरा

विशेषज्ञों के अनुसार नेल एक्सटेंशन और जेल मैनीक्योर हटाने की प्रक्रिया भी नाखूनों के लिए नुकसानदायक है। क्योंकि ज्यादातर सैलून इसके लिए एसीटोन का उपयोग करते हैं। नाखूनों को कम से कम 20 मिनट इस केमिकल में भिगोया जाता है। इससे नाखून खराब होते हैं और आसपास की त्वचा शुष्क होने का खतरा बढ़ सकता है। इस प्रक्रिया से नाखून पतले और कमजोर हो जाते हैं। इन्हें हटाने के लिए कई टूल्स यूज किए जाते हैं, जिनसे जेल के साथ ही नाखून की ऊपरी पतली परतें भी निकल सकती है। इसलिए हमेशा ज्यादा बफिंग या फाइलिंग से बचना चाहिए।

कुछ सावधानियां रखना है जरूरी

विशेषज्ञों ने बताया कि कुछ सावधानियां रखकर आप खुद का और अपने नाखूनों का बचाव कर सकती हैं। दो या तीन बार जेल मैनीक्योर या एक्सटेंशन करवाने के बाद लंबा ब्रेक लेना जरूरी है। इससे नाखून ज्यादा कमजोर नहीं होंगे। नाखूनों को हवा मिलना जरूरी है। इसके लिए आप नेल स्ट्रेंथनर, हार्डनर ट्रीटमेंट और क्यूटिकल ऑयल का नियमित उपयोग करें। आप नेल रिपेयर ट्रीटमेंट भी ले सकती हैं। इससे नाखून मजबूत, चिकने और हेल्दी होते हैं। यूवी लैंप के उपयोग से पहले अच्छा एसपीएफ लगाएं या यूवी प्रोटेक्शन मैनीक्योर दस्ताने जरूर पहनें।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...