कुछ लोगों की आदत होती है कि वह जिम जाते वक्त भी चेहरे पर मेकअप लगाकर जाते हैं। और अगर आप भी उनमें से एक हैं तो आपको आज हम बता दें कि मेकअप करके जिम जाने से आपकी स्किन को कई नुकसान हो सकते हैं। जी हां, अब आप सोच रहीं होंगी, क्या? तो चलिए बताते हैं-
इंफेक्शन
जिम जाने से हमारी बॉडी से काफी पसीना निकलता है और उस पसीने से बैक्टीरिया पैदा होते हैं। ऐसे में अगर आपके चेहरे पर मेकअप होगा तो बैक्टीरिया को वहां रहने के लिए आमंत्रण देने से कम नहीं होगा। क्योंकि मेकअप से कीटाणु काफी अट्रैक्ट होते हैं और वहीं पर बैठ जाते हैं। इससे आपके चहरे पर इंफेक्शन होने की संभावनाएं बेहद बढ़ जाती है।
चेहरे के पोर्स
वर्कआउट करने से हमारी स्किन क्लीन होती है हमारे चेहरे पर अगर मुंहासे और छिद्र होते हैं तो वह उससे खत्म हो जाते हैं। लेकिन अगर चहरे पर मेकअप होगा तो उससे वह ठीक नहीं होंगे। क्योंकि मेकअप की वजह से उन्हें ठीक  होने का मौका नहीं मिल पाता है।
त्वचा में जलन
अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है तो आप बिल्कुल भी मेकअप कर के जिम न जाएं। क्योंकि अगर आप गए तो आपकी स्किन लाल रंग की हो जाएंगी और जलन भी होगी। इसलिए आप मेकअप कर के न जाएं।
अगर फिर भी आप मेकअप किए बिना नहीं जिम नहीं जाना चाहती, तो आप नॉन-कॉमेडोजेनिक प्रोडक्ट यूज कीजिए। क्योंकि यह प्रोडक्ट्स काफी लाइट वेट के होते हैं और इनसे स्किन को भी कोई नुकसान नहीं होता है।