घनी और मोटी आइब्रो पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे: Get Thicker Eyebrows
Get Thicker Eyebrows

इन तरीकों से पाएं घनी आइब्रो

महिलाएं चाहती है कि उनकी आइब्रो मोटी और घनी हो ताकि उनकी खूबसूरती और भी ज्यादा निखर कर आए।

Get Thicker Eyebrows: मोटी आइब्रो का फैशन काफी लंबे समय से चला आ रहा है। यहां तक कि आप उन्हें मनचाहा किसी भी प्रकार का आकार दे सकते हो। यह तो सभी जानते हैं कि आइब्रो से आपके चेहरे का लुक बिल्कुल ही बदल जाता है। इसलिए खासतौर से महिलाएं चाहती है कि उनकी आइब्रो मोटी और घनी हो ताकि उनकी खूबसूरती और भी ज्यादा निखर कर आए।

देखा जाए तो कुछ महिलाओं को कुदरती तौर पर मोटी और घनी आइब्रो होती है, लेकिन कुछ महिलाओं की आइब्रो बेहद पतली होती है। जिस वजह से महिलाएं अपनी आइब्रो को मोटे और घने करने के लिए कई प्रकार की टिप्स फॉलो करती हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे आप घर की ही चीजों को इस्तेमाल कर अपने आइब्रो को मोटा कर पाएंगे।

 नारियल के तेल से करें आइब्रो की मालिश

Get Thicker Eyebrows
Get Thicker Eyebrows -coconut oil

 देखा जाए तो हर दूसरे घर में नारियल का तेल लोग बालों में और त्वचा पर लगाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। यहां तक कि नारियल का तेल लोगों को काफी फायदेमंद भी लगता है। लेकिन क्या आप लोग जानते हैं कि आप अपने आइब्रो की ग्रोथ बढ़ाने के लिए भी नारियल का तेल इस्तेमाल कर सकती हैं। आपको बस यह करना है कि रोज रात को सोने से पहले अपनी आइब्रो पर नारियल का तेल लगाकर हल्के हाथों से मालिश करनी है और उसे रात भर ऐसे ही छोड़ देना है। फिर आप सुबह उठकर नॉर्मल पानी से ही अपना चेहरा धो लें। रोजाना ऐसा करने से आपको कुछ दिनों में ही रिजल्ट आसानी से नजर आ जाएगा।

 प्याज के रस से घनीकरेंआइब्रो

onion juice
onion juice

 आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि आप अपनी आइब्रो को मोटी करने के लिए प्याज के रस का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। ये तो आप सभी जानते हैं कि आज के वक्त में लोग अपने बालों को बढ़ाने के लिए प्याज युक्त तेल का इस्तेमाल करने लगे हैं क्योंकि इसमें सल्फर भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसलिए आप प्याज का इस्तेमाल अपने आइब्रो की ग्रोथ बढ़ाने के लिए भी कर सकती हैं। आपको बस यह करना है कि प्याज के रस को आइब्रो पर लगाकर हल्के हल्के हाथों से मालिश करनी है और फिर 10 से 15 मिनट बाद नींबू की कुछ बूंदों से उस रस को आइब्रो के ऊपर से साफ कर लेना और फिर आप चाहे तो नॉर्मल पानी से अपने चेहरे को धो लें। ऐसा करने से भी आपको कुछ दिनों में ही रिजल्ट साफ नजर आ जाएगा।

दूध से आइब्रो करेंघनी

milk
Get Thicker Eyebrows-milk

 यह तो आप सभी जानते हैं कि दूध में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं। जैसे कि वसा और प्रोटीन जो हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है, लेकिन आइब्रो की ग्रोथ को मोटा करने के लिए भी फुल फेट दूध का इस्तेमाल कर सकती है। बस आपको ऐसा करना है कि फुल फैट दूध अपनी आइब्रो पर लगाना है और उसे 15 मिनट तक छोड़ देना है। फिर 15 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से अपने चेहरे को धो लें।

अंडे की जर्दी का इस्तेमाल करें

egg
Get Thicker Eyebrows-egg

आइब्रो को मोटा करने के लिए एग व्हाइट यानी कि अंडे की जर्दी का भी इस्तेमाल कर सकती है। बस आपको यह करना है कि एक अंडे का एग व्हाइट लेकर उसे अच्छी तरह से फेंट ले और जब वह एग व्हाइट गाढ़ा और क्रीमी क्रीमी सा लगने लगे तो आप किसी कॉटन की मदद से उसे अपने आइब्रो पर लगा ले। एग व्हाइट आप को कम से कम 15 से 20 मिनट के लिए अपनी आइब्रो पर लगा कर छोड़ देना है और फिर ठंडे पानी से अपने चेहरे को धो लेना है। आपको ऐसा हफ्ते में एक से दो बार करना है, ताकि आपको अच्छा रिजल्ट मिल सके।

 आप इन घरेलू चीजों से यह अपने आइब्रो की ग्रोथ को बढ़ा सकती है और खास बात यह है कि आपको किसी भी प्रकार की एलर्जी भी नहीं होगी। लेकिन अगर आपकी त्वचा ज्यादा ही नाजुक है और आपको किसी भी प्रकार की जलन या एलर्जी होने लग जाए तो आप इस नुस्खे को इस्तेमाल करना बंद कर देना।

Leave a comment