अब रात की बची हुई रोटी से पा सकते हैं चमकती त्वचा जाने तरीका: Roti for Glowing Skin
Roti for Glowing Skin

अब रात की बची हुई रोटी से पा सकते हैं चमकती त्वचा जाने तरीका

कई प्रोडक्ट में बहुत सारे केमिकल पाए जाते हैं जिसकी वजह से हमारा चेहरा कुछ टाइम तो खूबसूरत दिखाई देता है, लेकिन कुछ टाइम बाद ही चेहरा बेजान सा भी लगने लगता है।

Roti for Glowing Skin: खूबसूरत और निखरा हुआ चेहरा पाने के लिए अक्सर लोग मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं परंतु कई प्रोडक्ट में बहुत सारे केमिकल पाए जाते हैं जिसकी वजह से हमारा चेहरा कुछ टाइम तो खूबसूरत दिखाई देता है, लेकिन कुछ टाइम बाद ही चेहरा बेजान सा भी लगने लगता है। ऐसे में आप कुछ घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं और घर में मौजूद चीजों से अपनी त्वचा पर निखार लेकर आ सकते हैं।

आज हम आपको कुछ ऐसा ही घरेलू नुस्खा बता रहे हैं जिसके जरिए आप त्वचा पर निखार पा सकते हैं। इसके लिए केवल आपको रात की बची हुई रोटी का इस्तेमाल करना है तो आईये आपको बताते हैं कि किस प्रकार इस्तेमाल करें और इसके क्या फायदे हैं।

चेहरे को चमकदार बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

अगर आप चेहरे को निखरा हुआ बनाना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ जरूरी चीजों की आवश्यकता होगी। जैसे की

  • रोटी
  • शहद
  • कच्चा दूध

रात की रोटी चेहरे पर लगाने के फायदे

Roti for Glowing Skin
benefits of applying roti on face
  • अगर आप रात की बची हुई रोटी चेहरे पर लगाते हैं तो इसके जरिए चेहरे पर जो पोर्स जमा हो जाते हैं उनको वह खत्म करती है और डीप क्लीनिंग का काम करती है।
  • इसी के साथ अगर आप त्वचा की टैनिंग हटाना चाहते हैं तो रात की बची हुई रोटी इसके लिए फायदेमंद साबित होती है।

कच्चा दूध लगाए चेहरे पर जाने फायदे

benefits of applying milk on face
benefits of applying milk on face

शायद बहुत सारे लोगों को पता होगा कच्चा दूध लगाने से हमारे चेहरे को नमी मिलती है और वह निखरता है। कच्चा दूध लगाने के वैसे भी बहुत सारे फायदे होते हैं। जैसे की

  • कच्चा दूध इस्तेमाल करने से त्वचा मुलायम हो जाती है।
  • कच्चे दूध में भरपूर मात्रा में विटामिन ए पाया जाता है जो हमारी त्वचा के लिए फायदेमंद होता है।
  • कच्चा दूध हमारी त्वचा को नमी देता है जिससे हमारे चेहरे पर निखार आता है।

शहद लगाने के फायदे

applying honey on face
benefits of applying honey on face
  • अगर आप नैचुरली एक्सफोलिएट करना चाहते हैं तो इसके लिए शहद सबसे फायदेमंद साबित होता है।
  • चेहरे पर डीप क्लीनिंग करने के लिए शहद का इस्तेमाल किया जाता है। इसी के साथ चेहरे में मौजूद पोर्स भी क्लीन होते हैं।
  • अगर चेहरे की त्वचा को मुलायम रखना है, तो इसके लिए शहद का इस्तेमाल करना चाहिए यह काफी फायदेमंद होता है।
  • शहद हमारी स्किन को मॉइश्चराइज करने में मदद करता है।

किस प्रकार करें इन सब का इस्तेमाल

  • चेहरे को चमकदार बनाने के लिए सबसे पहले रात की बची हुई रोटी के छोटे-छोटे टुकड़े कर ले और अच्छी तरह से पीस ले।
  • इसके बाद इसमें दो से चार चम्मच कच्चा दूध और दो चम्मच शहद मिलाएं।
  • अब इस पेस्ट को अच्छी तरह से मिक्स कर ले और ब्रश की सहायता से चेहरे पर अप्लाई करें।
  • हल्के हाथ से चेहरे पर 5 से 10 मिनट के लिए मसाज करें यह फेस स्क्रब की तरह काम करता है।
  • अब इसे 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दे।
  • इसके बाद साफ पानी की मदद से इसे साफ कर ले।
  • इसका इस्तेमाल हफ्ते में दो से तीन बार किया जा सकता है।

अगर आप भी निखरी हुई त्वचा पाना चाहते हैं, तो इस नुस्खे को आजमाएं लेकिन किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले। इसी के साथ एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...