Kusha Kapila Hairstyle: कुशा कपिला अपने अंदाज से सबका दिल जीत लेती हैं, फिर चाहे उनकी एक्टिंग हो या उनके शानदार मजेदार रील, वह कभी भी अपने फैंस को दुखी होने का मौका नहीं देती हैं। कुशा कपिला इंडियन और वेस्टर्न दोनों लुक्स को शानदार तरीके से कैरी करती हैं। और उनके लुक्स में तड़का ऐड करते हैं उनके हेयर स्टाइल, जो हर बार अलग स्टाइल में होते हैं। आइए नजर डालते हैं कुशा कपिला के 7 ट्रेंडी हेयर स्टाइल पर, जो उनकी तरह आपके लुक्स में भी तड़का लगा देंगे।
हाफ टाई
यह सबसे आम हेयर स्टाइल है, जिसे कुशा ने कॉटन फ्राक के साथ कैरी किया है। इस हेयर स्टाइल में बीच मांग निकाल कर आगे के बालों को लूज तरीके से पीछे बांध लिया गया है। इसके लिए क्लिप या क्लचर किसी की भी मदद ली जा सकती है। सामने मांग के दोनों ओर से लटें निकाल ली गई हैं, जिससे लुक फ्री स्टाइल हो गया है। इस तरह के हेयर स्टाइल को आप ड्रेसेज, जीन्स के साथ कर सकती हैं।
स्लीक रेट्रो
यह हेयर स्टाइल रेट्रो लुक के लिए परफेक्ट है। कुशा ने इस हेयर स्टाइल को साड़ी के साथ कैरी किया है, जिसमें वह गॉर्जियस दिख रही हैं। बीच से मांग निकाल कर बालों को किनारे की ओर करके कान के पीछे किया गया है। बाकी आधे बालों को जेल की मदद से भी चिपकू लुक दिया गया है। इस तरह की हेयर स्टाइल साड़ी पर ही ज्यादा सूट करेगी। हां, यदि आप वेस्टर्न ड्रेसेज के साथ रेट्रो लुक चाहती हैं, तो भी इस हेयर स्टाइल को किया जा सकता है।
वेवी हाफ टाई
कुशा ने डिवाली पर इस हेयर स्टाइल को किया था, जिसके लिए उन्होंने बीच मांग निकाल कर सामने के आधे बालों को किनारे की ओर से पफ लुक देते हुए क्लिप की मदद से दोनों किनारे बांध लिया है। आगे से दो लटों को भी निकाला हुआ है। पीछे के बालों को कर्लर की मदद से हल्का वेवी लुक दिया गया है। इस तरह की हेयर स्टाइल इंडियन एथनिक ड्रेसेज, साड़ी, सूट और लहंगे के साथ सुंदर दिखती है।
साइड स्वेप्ट
कुशा का यह लुक भले ही रेडी टू वियर साड़ी के साथ है, लेकिन आप इसे वेस्टर्न ड्रेसेज और जीन्स के साथ भी कैरी कर सकती हैं। यह सिम्पल लेकिन उतना ही कातिलाना लगता है। इसके लिए बालों को एक ओर करके कर्लर की मदद से लाइट वेव लुक दिया गया है। यहां ध्यान यह रखना है कि बालों को लूज छोड़ा गया है।
फ्रेंच चोटी
कुशा ने इस हेयर स्टाइल को एक विज्ञापन के लिए बनाया था, जिसमें वह दो चोटी बांधे हुए नजर आ रही हैं। इस दो चोटी की खासियत है कि इसे फ्रेंच नॉट के स्टाइल से बनाया गया है, साथ ही आगे लटें छोड़ी गई हैं। कुशा की यह हेयर स्टाइल जीन्स, फ़्रॉक और घर के कपड़ों के साथ बहुत अच्छी लगेगी।
मेसी बन
कुशा ने इस मेसी बन को गाउन के साथ बनाया था, जो बीच मांग की वजह से थोड़ा हटके लुक दे रहा है। दरअसल कुशा को पता है कि उनके गोल चेहरे पर बीच मांग सूट करता है, इसलिए वह अपनी हेयर स्टाइल में बेच मांग को तवज्जो देती हैं।
स्लीक पोनीटेल
कुशा का यह पोनीटेल स्टाइल हमें बहुत पसंद आया क्योंकि यह एक वर्सेटाइल हेयर स्टाइल है। आप इस तरह की हेयर स्टाइल को कई तरह के ड्रेसेज के साथ बना सकती हैं। यहां कुशा ने इसे इंडो वेस्टर्न ड्रेस के साथ कैरी किया है लेकिन इस तरह की स्लीक पोनीटेल को आप जीन्स, ड्रेस, गाउन के साथ आसानी से कैरी कर सकती हैं।
