दूध को अगर बालो में लगाया जाये तो बाल मुलायम और चमकदार होते है ये तो हम जानते है लेकिन उसे बालो में लगाना कितना मुश्किल लगता हैना । दूध लगाते समय कभी कपड़ो पर गिर जाता है तो कभी जमीन पर लेकिन अब आप ये फोटो देखे और आजमाए ये तरीका। बस इसके लिए आपको करना एक स्प्रे बॉटल का इंतजाम करना होगा और हो गयी मुश्किल आसान।
