फलों के राजा आम से अब सिर्फ पेट नहीं भरा जा सकता बल्कि त्वचा की खूबसूरती में भी निखार लाया जा सकता हैं। इसके बारे में स्किनकला सैलून एंड स्पा की ब्यूटी एक्सपर्ट मानसी महादिक कहती हैं कि हर स्त्री की चाहत होती है कि उसकी त्वचा साफ-सुथरी व चमकदार दिखे और इसके लिए ना जाने वो कितने तरह के फेशियल और क्रीम का इस्तेमाल करती रहती हैं ताकि वह सबसे सुंदर दिखें। परंतु इन सारी क्रीम में रसायनिक पदार्थ मिले रहते हैं, जिनके इस्तेमाल से त्वचा बहुत जल्दी बेजान होने लगती है। पर मैंगों फेशियल में किसी भी तरह के रसायनिक पदार्थ नहीं हैं। बल्कि गर्मी में त्वचा के रूखेपन को हटाने में मैंगों फेशियल मदद करता है साथ ही सूर्य की किरणों से भी त्वचा को सुरक्षित रखता है। अगर आप भी चाहती हैं कि आपकी त्वचा की रंगत निखरी रहे तो घर पर ही करें मैंगो फेशियल। वो कैसे? आइए जानें-
क्या है मैंगो फेशियल
मैंगो फेशियल कच्चे आमों को मिलाकर बनाया जाता है। इसमें किसी भी प्रकार का रसायनिक पदार्थ नहीं मिलाया जाता। मैंगो फेशियल से त्वचा कसी हुई, साफ और चमकदार नजर आती है।
मैंगो फेशियल करने का तरीका
मैंगों फेशियल करने से पहले क्लींजिंग, टोनिंग, मसाज, मास्क और स्क्रब करना होता है।
1. क्लींजिंग
सबसे पहले आप क्लींजिंग करें। क्लींजिंग के लिए आप किसी क्लींजर का प्रयोग कर सकती हैं। क्लींजिंग 3 से 5 मिनट तक करते रहें।
2. टोनिंग
टोनिंग के लिए कच्चे आम को उबाल कर ठंडा कर लें। दूसरे दिन आम के उबले हुए पानी का उपयोग टोनर की तरह करें। एक साफ कॉटन को आम के उबले पानी में डालकर चेहरे पर लगाएं।
3. स्क्रब
स्क्रब करने के लिए एक चम्मच आम के गूदे में एक चम्मच ओट मील मिला लें और इससे चेहरे पर स्क्रब करें। फिर भाप लें।
4. मसाज
स्टीम करने के बाद आम के गूदे में थोड़ा सा दही और नारियल मिलाकर मसाज करें। मसाज हल्के हाथों से 15-20 मिनट तक करते रहें।
5. मास्क
मास्क के लिए आम में दही और शहद को मिलाकर उसका पेस्ट बना लें और उसके मास्क को चेहरे पर लगाकर सूखने दें। जब मास्क सूख जाए तो पानी से अपने चेहरे को धो लें। पानी से चेहरा धोने के बाद हल्के हाथों से टिश्यू पेपर से पोंछ लें। आखिर में थोड़ा सा मॉइश्चराइजर हाथ में लेकर अपनी त्वचा पर लगा लें। इस तरह सुंदर त्वचा पाने के लिए मैंगो फेशियल करने की यह प्रक्रिया अपनाएं। इस पूरी प्रक्रिया में 40 से 45 मिनट लगते हैं। मैंगो फेशियल करने से चेहरा 1 महीने तक निखरा और खूबसूरत दिखता है।
खर्च
मैंगो फेशियल केवल 2000 रुपये में किया जा सकता है। अगर पूरे शरीर पर फेशियल कराना है तो इसकी कीमत 5000 रुपये है।
ध्यान रखें
मसाज करने से पहले आपकी त्वचा कैसी है इसके बारे में आपको पता होना चाहिए। अगर आपकी त्वचा चिपचिपी है तो आप मैंगो फेशियल ना करें। अगर त्वचा रूखी है तो आम के गूदे में बादाम का तेल डालकर उपयोग करें। अगर किसी स्त्री को मुहांसे हैं तो वह मैंगो फेशियल ना करें। क्योंकि इससे त्वचा को हानि हो सकती है।
ब्यूटी एक्सपर्ट मानसी महादिक कहती हैं,” मैंगों फेशियल सिर्फ चेहरे पर ही नहीं बल्कि पूरे शरीर पर भी किया जा सकता है। अगर आपके पास समय की कमी है और आप तुरंत निखार चाहती हैं तो इस फेशियल को करें क्योंकि इसमें समय भी कम लगता है और चेहरे पर ग्लो भी जल्दी आता है। साथ ही मैंगो फेशियल बढ़ती आयु और त्वचा को बेजान होने से बचाता है।”
