1. नींबू का एक चौथाई टुकड़ा निचोड़ कर गुलाब जल में मिलाएं और इस मिश्रण का 1 टेबलस्पून अपने मॉइश्चराइज़िंग लोशन में मिलाएं। 7 दिनों तक रोज़ चहरे पर लगाएं।

2. ठंडे, कच्चे दूध में चुटकीभर हल्दी मिलाएं। इस मिश्रण में कॉटन डिप करके चेहरा पोछें। 2-3 मिनट बाद चेहरा धो दें।

3. 1/2 कप साफ पानी में 2 टीस्पून एलोवेरा जेल और 1/2 नींबू मिक्स करें और इसे आइस ट्रे में डालकर जमा दें। रोज़ सुबह इस आइस क्यूब से चेहरा मसाज करें। 7 दिनों में अपकी स्किन ग्लो करने लगेगी।

4. कच्चे दूध में चंदन पाउडर डालकर मिक्स करें। चेहरा गुन-गुने पानी से धोकर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद धो दें। ये पैक सप्ताह में सिर्फ 3 बार लगाएं।

5. एक टमाटर और खीरे की कुछ स्लाइस को पीसकर प्यूरी बना लें। इसमें बेसन मिलाएं। चेहरा गुन-गुने पानी से धोकर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद धो दें। इस पैक को हर दूसरे दिन लगाएं और अपनी स्किन में फर्क देखें।

ये भी पढ़े-
 
 
 
 
आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।