अक्सर महिलाएं त्वचा संबंधी समस्याओं से परेशान रहती हैं, क्योंकि उन्हें यह पता ही नहीं होता कि उनकी त्वचा किस प्रकार की है। मुख्यतः ब्यूटी एक्सपर्ट त्वचा को तीन श्रेणियों में बांटते हैं-
- शुष्क त्वचा
- तैलीय त्वचा
- सामान्य त्वचा
- मिश्रित त्वचा
- संवेदनशील त्वचा
इसके अतिरिक्त मिश्रित व संवेदनशील भी त्वचा के प्रकार होते हैं। अपनी त्वचा के प्रकार की पहचान आप उनके लक्षणों से कर सकते हैं। जैसे-शुष्क त्वचा वालों के लिए कोल्ड कीम बहुत ही लाभकारी है। कोल्ड क्रीम त्वचा की नमी को बनाए रखनेके साथ-साथ नमी को लाॅक करके भी रखता है।
शुष्क त्वचा
त्वचा शुष्क तब होती हैजब त्वचा की उपरी परत अतिरिक्त तेल निकालना बंद करर देती है। नतीजतन त्वचा खिंची-खिंची, रूखी, निस्तेज और बेजान नजर आती है। कुछ केस में शुष्क त्वचा में कोमलता का का अभाव दिखता है। और त्वचा सूर्य, हवा और ठंड से जल्द प्रभावित हो जाती है।
क्या करें
यदि आपको त्वचा शुष्क है तो अपना चेहरा क्रीमयुक्त क्लींजर से साफ करके कुनकुने पानी से पोछिए। फिर ठंडे पानी के छींटे मारिए। तौलिए से चेहरा पोंछकर तेलयुक्त माॅयश्राइजर लगाएं। टोनर के प्रयोग से बचें। मेकअप के लिए अलकोहल युक्त प्राॅडक्ट का इस्तेमाल न करें।
तैलीय त्वचा
तैलीय त्वचा में अतिरिक्त तेल निकलने से सामान्य से ज्यादा चमक होती है और रोमकूप बड़े होते हैं। इसलिए मुहांसे, ब्लैकहैड और व्हाइट हेड जैसी समस्याएं इस प्रकार की त्वचा में अधिक उभरती है।
क्या करें
तैलीय त्वचा अन्य प्रकार की त्वचा की अपेक्षा जल्दी प्रभावित होती हैधूल और गंदगी से । इसलिए हल्के, ग्रीस रहित लिक्विड क्लींजर साबुन या कुनकुने पानी से चेहरे काे कई बार धोइए। फिर ठंडे पानी की छींटे मारिए । अल्कोहल युक्त टोनर और एस्ट्रीजेंट का प्रयोग करें। ताकि त्वचा का तैलीयपन कम हो। वाटर बेस्ड माॅयश्चराइजर और मेकअप किट के साथ साथ पाउडर का प्रयोग करें। ताकि त्वचा का तैलीयपन थोड़ा कम हो।
सामान्य त्वचा
इस प्रकार की त्वचा जिसकी होती है, उसे विशेष कुछ करने की जरूरत नहीं। त्वचा न तो अधिक तैलीय होती है, न अधिक शुष्क। अतः ऐसी त्वचा थोड़ा सा भी मेकअप कर लें तो खिल उठेती है।
क्या करें
जब भी बारह से घर आएं, क्लींजिगं क्रीम से त्वचा की अच्छी तरह सफाई करें। फिर ठंडें पानी से धोकर मॉइस्चराजर लगा लें।
मिश्रित त्वचा
वे लोग जिनकी त्वचा में तैलीय और शुष्क दोनों प्रकार के लक्षण दिखते हैं, उसेमिश्रित त्वचा कहते हैं। जिन लोगों की त्वचा सामान्य होते हुए भी गाल और नाक के आस-पास तैलीय होती है, उसे मिश्रित त्वचा कहते हैं।
क्या करें
ऐसे प्रोडक्ट का प्रयोग करें जो आपकी त्वचा को नमी प्रदान करें और तैलीय क्षेत्रों का तैलीयपन कम हो। मिश्रित त्वचा के लिए बना खास क्लींजर और वाटर बेस्ड माॅयश्चराइजर का प्रयोग करें। अल्फा हाईड्रोक्सी एसिड और विटामिन युक्त उत्पाद से मिश्रित त्वचा का संतुलन कायम किया जा सकता है।
संवेदनशील त्वचा
संवेदनशील त्वचा जल्द प्रभावित होती है धुआं, धूल, धूप और ठंड से। इस प्रकार की त्वचा में एलर्जी के लक्षण अधिक उभरते हैं। यदि कोई ब्यूटी प्रोडक्ट सूट नहीं किया तो त्वचा पर लाल दाने या चकते उभर जातेहैं।
क्या करें
ऐसे साबुन मेकअप और माॅयश्चाइजर का प्रयोग करें। जो सुगंधरहित और हाइपोएलजेनिक हो। अपना चेहरा दिन में एक बार धोएं और स्किन एक्सफोलिंसट्स का प्रयोग न करें। हाइपोएलर्जेनिक टोनर तेल युक्त क्षेत्रों पर लगाएं पर यदि इससे कोई परेशानी महसूस हो तो तुरंत प्रयोग बंद कर दें। यदि उपर्युक्त लक्षणों के बावजूद आप अपनी त्वचा को पहचान न पाई हों तो किसी कुशल त्वचा रोग विशेषज्ञ से संपर्क करें।
