Diwali 2024
Diwali 2024

लक्ष्मी पूजन में क्या-क्या सामग्री चाहिए? जानिए किन चीजों का भोग लगाना है शुभ

Diwali 2024 Laxmi Poojan : लक्ष्मी पूजन में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री का विशेष महत्व होता है। यह सामग्री पूजन को सफल और शुभ बनाती है। नीचे लक्ष्मी पूजन के लिए आवश्यक सामग्री की पूरी सूची दी गई है-

Diwali 2024 Laxmi Poojan : दिवाली के खास मौके पर लक्ष्मी पूजन की जाती है, जिसमें माता लक्ष्मी, भगवान गणेश और धन के देवता कुबेर की पूजा की जाती है। इस अवसर पर अगर आप पूजा में सही चीजों को शामिल करते हैं, तो माता लक्ष्मी आपसे बेहद प्रसन्न होंगी। साथ ही आपके ऊपर माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी। आइए जानते हैं लक्ष्मी पूजन के लिए आवश्यक सामग्री और किस प्रकार का भोग लगाना शुभ होता है?

Also read: ये 5 संकेत बताते है कि आपका रिलेशनशिप है अब खतरे में

Diwali
Diwali
  • लक्ष्मी जी और गणेश जी की मूर्तियां या चित्र।
  • लकड़ी की चौकी पर लाल या पीले रंग का कपड़ा बिछाकर उस पर मूर्तियों को स्थापित करें।
  • तांबे या मिट्टी का कलश, जिसमें जल भरकर आम के पत्ते और नारियल रखें।
  • गंगा जल या शुद्ध जल।
  • पूजा में सुपारी का विशेष महत्व होता है।
  • अक्षत यानि बिना टूटे हुए चावल।
  • तिलक के लिए रोली
  • माता लक्ष्मी के चरणों में लगाने के लिए कुमकुम
  • भगवान को तिलक करने के लिए चंदन
  • शुभता का प्रतीक हल्दी
  • पूजा के लिए धूप, दीप और अगरबत्ती।
  • घी का दीपक जलाना शुभ होता है।
  • पांच प्रकार के सूखे मेवे (पंचमेवा) जैसे बादाम, काजू, किशमिश, अखरोट, और मखाना।
  • पूजा के लिए फूल, विशेष रूप से कमल के फूल या अन्य शुभ फूल।
  • मिठाइयां, खासकर माखन-मिश्री, लड्डू या खीर।
  • पूजा के अंत में पान, सुपारी, लौंग, इलायची।
  • दूध, दही, घी, शहद, और शक्कर से मिलाकर पंचामृत बनाएं।
  • माता को अर्पित करने के लिए सिंदूर
  • धन का प्रतीक सिक्के।
  • शुभता के लिए हल्दी गांठ
  • धन लक्ष्मी जी को अर्पित करने के लिए दक्षिणा।
Diwali puja Samagri
Diwali puja Samagri

मां लक्ष्मी के पूजन में प्रसाद के रूप में लड्डू, मोतीचूर के लड्डू, माखन-मिश्री, बर्फी, या खीर का भोग लगाया जा सकता है। इस अवसर पर मोतीचूर का लड्डू विशेष शुभ माना जाता है। इसके साथ ही इस खास अवसर पर मां लक्ष्मी को फल भी अर्पित करें। विशेषकर अनार, सेब, केला, और नारियल को भोग में चढ़ाना शुभ होता है।

आप भोग के रूप में कुछ ड्राई फ्रूट्स जैसे- बादाम, काजू, किशमिश और अन्य सूखे मेवे चढ़ा सकते हैं। इसके अलावा दूध और चावल से बनी खीर देवी लक्ष्मी को बहुत प्रिय है। इसके साथ ही भोग में मखाना चढ़ाने से धन की प्राप्ति होती है।

Dryfruits
Dryfruits

माता लक्ष्मी को कमल के बीज अर्पित करना शुभ माना जाता है। आप प्रसाद के रूप में कमल के गट्टे भी चढ़ा सकती हैं।

लक्ष्मी पूजन से पहले घर की पूरी साफ-सफाई करें, खासकर पूजा स्थल को अच्छी तरह से धोएं। इसके अलावा किचन, कमरों की भी डीप क्लीनिंग करें।

पूजा के दौरान शांत मन से लक्ष्मी जी का ध्यान करें और उनकी कृपा प्राप्ति के लिए प्रार्थना करें। साथ ही पूरे घर में दीप जलाकर अंधकार को दूर करें, ताकि मां लक्ष्मी का वास आपके घर में हो सके।

Dipak
Dipak

लक्ष्मी पूजन के समय इन सभी सामग्रियों का उपयोग और भोग लगाने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में धन-धान्य और सुख-समृद्धि का वास होता है।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...