OnePlus 10 Pro के फीचर्स को लेकर मार्केट मे काफी धूम मची हुई है। वनप्लस 10 प्रो मोबाईल के लॉन्च होने से पहले ही इसके फीचर्स लीक हो चुके हैं। 11 जनवरी को लॉन्च होने वाले इस मोबाईल की सारी खासियत है। अगर आप भी सस्ते बजट में अच्छा मोबाईल लेने का सोच रहे हैं तो आपके लिए ये एक बेहतरीन ऑप्शन है। लॉन्च से पहले वनप्लस 10 प्रो की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं।
यहीं नहीं लॉन्च से पहले एक टिपस्टर ने इस अपकमिंग मोबाईल की कीमत भी लीक की है। वनप्लस 10 प्रो की कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं। इनमें हैसलब्लैड ऑपरेटेड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
OnePlus 10 Pro मोबाईल की कीमत

वनप्लस 10 प्रो मोबाईल की कीमत के बारे में बात करें तो वनप्लस 10 प्रो के तीन वेरिएंट की कीमत 60,000 रुपये से कम हो सकती है। इस मोबाईल का पहला वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ दूसरा वेरिएंट आएगा। जबकि तीसरा वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसके बेस वेरिएंट की कीमत भारत में 35,000 रुपये से 46,600 रुपये तक हो सकती है। वहीं, हाई-एंड वेरिएंट की कीमत 46,600 रुपये से 58,300 रुपये तक हो सकती है। तो वहीं टॉप-ऑफ-लाइन 12GB RAM औऱ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,000 से 65,000 रुपए तक हो सकती है।
मोबाईल के फीचर्स

अब इस वनप्लस 10 प्रो मोबाईल के फीचर्स की बात करें तो इस मोबाईल में 2K Curved AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। इसके स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। वनप्लस 10 प्रो मोबाईल में 50W वायरलेस चार्जिंग और 80W वायर्ड चार्जिंग मिल सकता है। इस मोबाईल में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 SoC देने की बात भी कही जा रही है।
मोबाईल का केमरा

अब आते है वनप्लस 10 प्रो मोबाईल के केमरे पर, इस मोबाईल में यूजर्स को 32MP का सेल्फी कैमरा मिलने की संभावना जताई जा रही है। डिवाइस के बैक पैनल पर दिए गए सेकंड जनरेशन के हैसलब्लैड कैमरा मॉड्यूल में डुअल OIS सोपर्ट के साथ 48MP का मेन कैमरा, 50MP का दूसरा सेंसर और 8MP का तीसरा लेंस लगा हो सकता है। oneplus का यह मोबाईल 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की उम्मीद है।
