Singer Armaan Malik hospitalized shares photo with drip in arm
Singer Armaan Malik hospitalized shares photo with drip in arm

Overview: सिंगर अरमान मलिक अचानक क्यों हुए अस्पताल में भर्ती

मशहूर सिंगर अरमान मलिक की जादुई आवाज के लाखों दीवाने हैं, लेकिन हाल ही में उनके फैंस के लिए एक ऐसी खबर आई जिसने सबको चिंता में डाल दिया।

Singer Armaan Malik Hospitalized: मशहूर सिंगर अरमान मलिक की जादुई आवाज के लाखों दीवाने हैं, लेकिन हाल ही में उनके फैंस के लिए एक ऐसी खबर आई जिसने सबको चिंता में डाल दिया। सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाले अरमान ने जब अस्पताल के बिस्तर से अपनी तस्वीर शेयर की, तो हर कोई हैरान रह गया। अरमान के फैंस को उनकी चिंता हो रही है। हर कोई यही जानना चाहता है कि अचानक सिंगर को अस्पताल में भर्ती क्यों करना पड़ा? आइए जानें, क्या है पूरा मामला…

अरमान मलिक अस्पताल में हुए भर्ती

अरमान मलिक ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक फोटो पोस्ट की, जिसमें वह अस्पताल के कपड़ों में नजर आ रहे हैं और उनके हाथ में ड्रिप लगी हुई है। इस तस्वीर को देखते ही कमेंट्स की बाढ़ आ गई। फैंस बस एक ही सवाल पूछ रहे थे, “अरमान, आपको क्या हुआ है?”

अरमान मलिक ने शेयर किया हेल्थ अपडेट

अपनी सेहत पर अपडेट देते हुए अरमान ने लिखा, “बीते कुछ दिन मेरे लिए अच्छे नहीं रहे हैं। लेकिन अब मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं। अब थोड़ा रुकने, आराम करने और खुद को फिर से रीचार्ज करने का समय है।” हालांकि अरमान ने यह साफ नहीं किया कि उन्हें किस वजह से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा, लेकिन उनकी बातों से यह साफ था कि वह एक मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं।

खुद को न भूलने की दी सलाह

अस्पताल की फोटो के साथ-साथ अरमान ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद गहरी और भावुक बात भी शेयर की। उन्होंने लिखा, “इस साल आपको जिन चीजों का ख्याल रखना है, उस लिस्ट में खुद को शामिल करना मत भूलना।”

यह पोस्ट इस बात की ओर इशारा करता है कि शायद काम की भागदौड़ और दूसरों की उम्मीदों को पूरा करने के चक्कर में अरमान अपनी सेहत को नजरअंदाज कर रहे थे। उनकी यह सलाह न केवल उनके खुद के लिए थी, बल्कि उनके उन लाखों फैंस के लिए भी एक ‘वेक-अप कॉल’ की तरह थी जो अपनी सेहत को पीछे छोड़ देते हैं।

जब भाई के लिए खड़े हुए अरमान

अरमान मलिक अपनी सादगी और साफगोई के लिए जाने जाते हैं। कुछ समय पहले वह ‘बिग बॉस 19’ में अपने भाई अमाल मलिक का हौसला बढ़ाने पहुंचे थे। लेकिन सोशल मीडिया पर जब लोगों ने दोनों भाइयों की तुलना करनी शुरू की और उन्हें एक-दूसरे का प्रतिद्वंदी बताया, तो अरमान को यह बात रास नहीं आई।

उन्होंने साफ शब्दों में कहा था, “मुझे समझ नहीं आता कि क्यों लोग हमें एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करना चाहते हैं? हमारे रास्ते अलग हो सकते हैं, लेकिन हमारी मंजिल और खुशी एक-दूसरे की तरक्की में ही है। प्लीज यह तुलना बंद करें।”

फैंस कर रहे हैं सलामती की दुआ

फिलहाल सोशल मीडिया पर अरमान मलिक के जल्द ठीक होने के लिए दुआओं का दौर जारी है। फैंस उन्हें सलाह दे रहे हैं कि काम तो चलता रहेगा, लेकिन सेहत सबसे ऊपर है। अरमान का यह समय ‘सेल्फ-केयर’ का है। उम्मीद है कि वह जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ होकर लौटेंगे और एक बार फिर अपनी मखमली आवाज से महफिलें सजाएंगे।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...