Summary: स्टाइलिश दिखना है तो इन 10 पैंट्स को अपने वार्डरोब में जरूर शामिल करें!
आपका वार्डरोब तभी पूरा माना जाएगा जब उसमें कुछ खास और जरूरी पैंट्स हों। ये पैंट्स न सिर्फ आरामदेह होते हैं, बल्कि हर मौके के लिए परफेक्ट भी। इन्हें पहनना और स्टाइल करना भी आसान होता है।
Types of Pants For Women: हर महिला चाहती है कि उसका वार्डरोब स्टाइलिश और पूरी तरह से तैयार हो। इसके लिए कुछ ऐसे खास पैंट्स होते हैं जो हर मौके के लिए परफेक्ट रहते हैं और आसानी से कई आउटफिट्स के साथ मैच हो जाते हैं। अगर आपके पास ये 10 पैंट्स हैं, तो आपकी स्टाइल हमेशा ट्रेंडी और कॉन्फिडेंट दिखेगी। साथ ही, इन्हें स्टाइल करना भी बेहद आसान होता है। तो चलिए जानते हैं इन पैंट्स के बारे में।
स्ट्रेट-लेग पैंट
ये ऐसे पैंट होते हैं जो सीधी लाइन में टखनों तक आते हैं। ये हर किसी की बॉडी पर अच्छे लगते हैं। इन्हें आप ऑफिस के लिए फॉर्मल शर्ट या कैजुअल टी-शर्ट के साथ पहन सकती हैं। अगर आप हील्स पहनें तो लुक और भी स्मार्ट दिखेगा, वरना स्नीकर भी बढ़िया विकल्प है।
कुलोट्स
कुलोट्स थोड़े ढीले और घुटनों या टखनों तक होते हैं। ये गर्मियों में बहुत आरामदायक होते हैं। इन्हें सिंपल टॉप या क्रॉप टॉप के साथ पहनें, साथ में फ्लैट सैंडल या लो फैट वाले जूते पहने तो लुक में निखार आता है।
पलाज़ो पैंट
पलाज़ो पैंट बहुत ही लूज होते हैं, खासकर गरमी के मौसम में पहने जाते हैं। इन्हें आप ऑफिस के लिए फॉर्मल ब्लाउज के साथ या पार्टी के लिए स्टाइलिश टॉप के साथ पहन सकती हैं। इनके साथ हील्स या सैंडल बहुत अच्छे लगते हैं।
लेगिंग्स
लेगिंग्स बेहद लाइट वेट कपड़े होते हैं, इसलिए इन्हें पहनना बहुत आरामदायक होता है। इन्हें लंबा टॉप, टी-शर्ट या ट्यूनिक के साथ पहनना सही रहता है। साथ में स्नीकर या फ्लैट जूते पहनें।
डेनिम्स
डेनिम्स हर लड़की की पहली पसंद होती हैं। ये किसी भी मौके पर कैजुअल और कूल लुक देती हैं। आप इन्हें किसी भी रंग की टी-शर्ट या शर्ट के साथ पहन सकती हैं। जीन्स के साथ स्नीकर, जूते या हील्स भी अच्छे लगते हैं।
फॉर्मल पैंट
फॉर्मल पैंट ऑफिस या किसी मीटिंग के लिए जरूरी होते हैं। ये आमतौर पर स्लिम या सीधे कट के होते हैं। इन्हें फॉर्मल शर्ट या ब्लाउज के साथ पहनें और हील्स के साथ अपने लुक को क्लासी बनाएं।
जॉगर्स
जिम जाने वाले के लिए जॉगर्स बहुत कंफर्टेबल पैंट होते हैं। इन्हें आप आरामदायक टी-शर्ट या हुडी के साथ पहन सकती हैं। साथ में स्पोर्टी स्नीकर पहनें, तो स्टाइल भी रहेगा और आराम भी।
हाई-वेस्टेड पैंट
ये पैंट कमर के ऊपर से फिट होते हैं, जिससे आपकी कमर स्लिम लगती है। इन्हें टक इन किए हुए टॉप या क्रॉप टॉप के साथ पहनें। साथ में बेल्ट और हील्स डालें, तो लुक और भी आकर्षक दिखेगा।
वाइड-लेग पैंट
वाइड-लेग पैंट बहुत चौड़े और फ्लोई होते हैं। इन्हें टाइट या फिटेड टॉप के साथ पहनें ताकि बैलेंस बना रहे। हील्स के साथ ये बहुत स्टाइलिश लगते हैं।
कार्गो पैंट्स
कार्गो पैंट्स में पॉकेट होते हैं और ये थोड़े लूज होते हैं। ये कैजुअल और ट्रेंडी दिखते हैं। इन्हें सिंपल टॉप या टैंक टॉप के साथ पहनें और आरामदायक स्नीकर के साथ मैच करें।
