Three people in a collage
Three people in a collage

Summary: ध्रुव राठी का वीडियो बना नया बवाल, बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ पर बयान से मचा हंगामा

ध्रुव राठी के स्किन लाइटनिंग वाले दावों में दीपिका पादुकोण का नाम आते ही सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई। जान्हवी कपूर, ओरी की प्रतिक्रिया और थंबनेल विवाद ने इस मुद्दे को और ज्यादा तूल दे दिया।

Dhruv Rathee controversy: यूट्यूबर और पॉलिटिकल कमेंटेटर ध्रुव राठी एक बार फिर अपने एक वीडियो को लेकर विवादों में घिर गए हैं। इस बार मामला बॉलीवुड अभिनेत्रियों की स्किन से जुड़ा है। ध्रुव राठी ने अपने हालिया यूट्यूब वीडियो में दावा किया कि कई नामी बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ ने अपने करियर के दौरान स्किन लाइटनिंग ट्रीटमेंट करवाया है। इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण का नाम सामने आते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया।

ध्रुव राठी ने अपने वीडियो में कहा कि बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जिनका रंग करियर की शुरुआत में थोड़ा सांवला था, लेकिन आज वे पहले से काफी गोरी नजर आती हैं। उन्होंने बिपाशा बसु, शिल्पा शेट्टी, काजोल, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण जैसे नाम गिनाते हुए दावा किया कि यह बदलाव सिर्फ धूप से दूरी या क्रीम के इस्तेमाल से नहीं हुआ।

उनके मुताबिक, असली वजह ग्लूटाथायोन इंजेक्शन हैं, जिन्हें उन्होंने स्किन टोन बदलने का एक लोकप्रिय तरीका बताया। यही बयान दीपिका के फैंस को नागवार गुजरा और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर विरोध शुरू हो गया।

ध्रुव राठी के इस वीडियो के बाद रेडिट पर दीपिका पादुकोण के समर्थन में कई यूज़र्स सामने आए। कुछ लोगों ने कहा कि दीपिका के लुक में फर्क कैमरा लाइटिंग, एडिटिंग और मेकअप की वजह से दिखता है, न कि किसी मेडिकल ट्रीटमेंट के कारण।

एक यूज़र ने लिखा कि दीपिका कभी बहुत ज्यादा डार्क नहीं थीं, बल्कि 2000 के दशक में टैनिंग और ब्रॉन्ज़र का फैशन था, जिसे कई अभिनेत्रियों ने फॉलो किया। वहीं कुछ लोगों ने यह भी बताया कि धूप, स्किन केयर और उम्र के साथ स्किन टोन में हल्का बदलाव आना स्वाभाविक है।

कई फैंस ने यह भी तर्क दिया कि जैसे-जैसे कोई कलाकार करियर में आगे बढ़ता है, उसके पास बेहतर कैमरा टीम, लाइटिंग और प्रेजेंटेशन की सुविधा होती है। इससे स्क्रीन पर रंग पहले से ज्यादा निखरा हुआ दिखाई देता है। एक यूज़र ने यह तक कहा कि अगर दीपिका और रणवीर सिंह की अनएडिटेड तस्वीरें देखी जाएं, तो दोनों का स्किन टोन लगभग एक जैसा ही नजर आता है।

कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने यह भी सवाल उठाया कि ध्रुव राठी बार-बार लोकप्रिय चेहरों को ही निशाना क्यों बनाते हैं। कुछ लोगों ने इसे जानबूझकर ध्यान खींचने की रणनीति बताया, जबकि कुछ ने कहा कि किसी की निजी पसंद पर टिप्पणी करना ठीक नहीं है।

इस विवाद के बीच एक और मुद्दा सामने आया, जिसमें ध्रुव राठी पर जान्हवी कपूर की खूबसूरती और सर्जरी को लेकर सवाल उठाने का आरोप लगा। वीडियो के थंबनेल में जान्हवी की कथित पहले और बाद की तस्वीरें लगाने पर उनके करीबी दोस्त ओरी ने ध्रुव को सोशल मीडिया पर कड़ी फटकार लगाई। ओरी ने इंस्टाग्राम पर कमेंट करते हुए न सिर्फ ध्रुव की आलोचना की, बल्कि उन्हें “एंटी नेशनल” तक कह दिया। इस बयान ने विवाद को और भड़का दिया।

YouTube video

ध्रुव राठी ने बाद में सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने अपने वीडियो में जान्हवी कपूर पर सीधे तौर पर कोई आरोप नहीं लगाया। थंबनेल बदलने को उन्होंने यूट्यूब की A/B टेस्टिंग प्रक्रिया बताया, जिसमें प्लेटफॉर्म खुद तय करता है कि कौन सा थंबनेल ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करेगा।

इससे पहले ध्रुव राठी ने फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर भी आलोचनात्मक वीडियो बनाया था, जिस पर रणवीर सिंह के फैंस ने नाराजगी जताई थी। बाद में फिल्म के निर्देशक आदित्य धर ने भी इशारों-इशारों में एक वीडियो मेकर पर तंज कसा था।

मैं एक बहुमुखी मीडिया पेशेवर हूं, जिसे कंटेंट लेखन में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव है। मेरा लक्ष्य ऐसी सामग्री पर ध्यान केंद्रित करना है जो सूचित, शिक्षित और प्रेरित करती है। चाहे लेख, ब्लॉग या मल्टीमीडिया सामग्री बनाना हो, मेरा लक्ष्य...